मोतिहारी। यूथ मुकाम न्यूज नेटवर्क
इस समाजिक क्रांति दौर में जुल्म के खिलाफ बोलने के लिए शिक्षित होना बहुत ही जरूरी है, अपनी हक की बातों को रखने के लिए, इसलिए हमें शिक्षित होना अनिवार्य है, इसी क्रम में जिले की चर्चित सामाजिक संगठन हिंदुस्तान आवाम वाइस एंड आर्गेनाइजेशन द्वारा हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी छात्रवृत्ति योजना तहत चयनित टॉप 10 छात्रों को प्रोत्साहित सहित छात्रवृत्ति के रूप में निःशुल्क पढ़ाई हेतु सहयोग दसवीं सत्र के लिए छात्रवृत्ति किट वितरण किया गया, छात्रवृत्ति वितरण समारोह डॉन कैंपस मोतिहारी हुआ।
मौके पर संगठन अध्यक्ष मुख्य प्रवक्ता समद आदिल ने बताया कि संगठन तत्वावधान में शिक्षा प्राप्त करने हेतु टॉप 10 छात्रों को बुनियादी चीजों को सहायता के रूप में प्रदान की जा रही है, चम्पारण में ग्रामीण परिवेश के छात्रों शिक्षा के राह में आने वाली बाधाओं को दूर करने और शैक्षिक यात्रा को जारी रखने के लिए सहयोग के लिए हमारी संगठन अपनी भूमिका निभाने के लिए हमेशा तैयार रहेगी।
इस मौके पर संगठन महासचिव शाहिद इकबाल, प्रशासन सचिव अदनान रहमत,मोतिहारी इकाई के अध्यक्ष मो० नुरुजम्मां शाहिद, कोषाध्यक्ष माजीद अली, नवीन जायसवाल, असफाक आलम, मोहम्मद आलम सहित सभी इकाई के अधिकारी सहित सदस्यगण एवं अतिथि के रूप में ओजैर अंजुम, अब्बास अली, अब्दुस समद, आरिफ अनस, काशिफ अंजुम, नसीम सहित अन्य गणमान्य लोग मौजूद थे।