Home न्यूज दहेज में बुलेट नहीं मिली तो नवनिवाहिता की हत्या कर शव जलाने...

दहेज में बुलेट नहीं मिली तो नवनिवाहिता की हत्या कर शव जलाने का प्रयास, पुलिस को देख फरार हुए ससुराली

मोतिहारी। यूथ मुकाम न्यूज नेटवर्क
मोतिहारी में दहेज में बुलेट नहीं मिलने पर नवविवाहिता की हत्या कर शव को जलाने का प्रयास किया गया। पुलिस को देखकर ससुराल वाले शव को मक्का के खेत मे फेंक कर फरार हो गए। पुलिस शव को बरामद कर आगे की कार्रवाई में जुटी है। मिली जानकारी के मुताबिक महिला की तीन माह पहले शादी हुई थी। घटना मलाही थाना के खैरवा चौबे टोला की बताई जा रही है।

बता दें कि मलाही थाना क्षेत्र के खैरवा चौबे टोला सरेह में मक्का के खेत से पुलिस ने एक नवविवाहिता का शव बरामद किया है। पुलिस के अनुसार नवविवाहिता की दहेज के लिए हत्या कर शव का दाह संस्कार के लिए परिजन ले जा रहे थे। सूचना मिलते ही पुलिस गांव में पहुची। पुलिस की आने की भनक लगते ही परिजन शव को मक्का के खेत मे फेंककर फरार हो गए।

पश्चिम चम्पारण के योगापट्टी थाना क्षेत्र के डुमरी गांव निवासी नवविवाहिता के पिता ने बताया कि 4 दिसम्बर को शक्ति भर दान दहेज देकर मलाही थाना क्षेत्र के खैरवा चौबे टोला के धुरी साह के पुत्र संदीप साह से शादी किया था। शादी के बाद से ही बेटी को दहेज के लिए प्रताड़ित किया जा रहा था। मृतिका के मायके वाले ने पति ,ससुर,सास,गोतनी सहित पर हत्या का आरोप लगाया है।

मलाही थाना अध्यक्ष संजय पाठक ने बताया कि शव को मक्का के खेत से बरामद किया गया है। शव के गले मे निशान पाया गया है। शव को पोस्टमार्टम के लिए मोतिहारी भेजा जा रहा है। नवविवाहित़ा के परिजनों ने दहेज के लिए हत्या करने का आरोप लगाए है। पुलिस आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी में जुटी है।

 

 

Previous articleहिंदुस्तान अवाम वाइस ऑर्गेनाइजेशन ने टॉप 10 चयनित मैेट्रिक छात्रों के बीच किया छात्रवृत्ति वितरण
Next articleपत्नी ने प्रेमी संग मिलकर पति को पीट-पीटकर मार डाला, ऐसे रची थी हत्या की साजिश