Home न्यूज हिंदू नव वर्ष पर हिंदू नव जागरण मंच सभी केंद्रों पर करेगा...

हिंदू नव वर्ष पर हिंदू नव जागरण मंच सभी केंद्रों पर करेगा हवन यज्ञ

मोतिहारी अशोक वर्मा
हिन्दू नववर्ष विक्रम संवत् 2080 के स्वागत की तैयारी हेतु हिन्दू नवजागरण मंच के नगर मंगल समिति की बैठक जिला कार्यालय नरसिंह बाबा मंदिर परिसर में नगर प्रधान राजनारायण तिवारी की अध्यक्षता में सम्पन्न हुआ। बैठक का संचालन करते हुए नगर मुख्य कार्यकारी राममनोहर ने कहा कि चैत्र शुक्ल प्रतिपदा दिनांक 22 मार्च से हिन्दू नववर्ष का प्रारंभ हो रहा है, इसे समाज व्यापी उत्सव बनाने के लिए मंच नगर में विभिन्न कार्यक्रम आयोजित करने का निर्णय लिया है। इस क्रम में सभी मंगल मिलन केंद्रों पर हवनयज्ञ एवं पुजा आरती किया जाएगा।

 

नगर के चौक चौराहे एवं मंदिरों पर शुभकामना संदेश का बैनर स्टीकर लगाया जाएगा। अपने अध्यक्षीय उद्बोधन में नगर प्रधान राजनारायण तिवारी ने नगर निगम वासियों को नववर्ष की शुभकामना देते हुए कहा कि यह नववर्ष हम सभी के जीवन में सुख शांति समृद्धि लाए। उन्होंने समाज से आग्रह किया कि इस दिन अपने परिवार में पुजा आरती करें एवं मिष्ठान भोजन बनाएं। घरों को ध्वज रंगोली दीप से सजाएं। अपने मित्रों को नववर्ष कि शुभकामना संदेश दें। इस नववर्ष के दिन एक शुभ संकल्प लें। बैठक में जिला मुख्य कार्यकारी दिनेश कुमार,रुमीत रौशन,अमित कुमार, विकास पांडे,शनि कुमार आदि उपस्थित थे।

Previous articleजन सुराज पदयात्रा का 168 वां दिनः बोले प्रशांत किशोर-बिहार में नया विकल्प, समय की मांग
Next articleहिंदुस्तान अवाम वाइस ऑर्गेनाइजेशन ने टॉप 10 चयनित मैेट्रिक छात्रों के बीच किया छात्रवृत्ति वितरण