Home न्यूज हेल्थ व हैप्पीनेस का मंतर देने ‘हाफ मैराथन’ में दौड़ा चंपारण, बैंडमिंटन...

हेल्थ व हैप्पीनेस का मंतर देने ‘हाफ मैराथन’ में दौड़ा चंपारण, बैंडमिंटन खिलाड़ी ज्वाला गट्टा मुख्य आकर्षण

मोतिहारी। यूथ मुकाम न्यूज नेटवर्क
आज हेल्थ व हैप्पीनेस का मंतर फूंकने पूरा चंपारण दौड़ा। 15 जनवरी को रन फार पीस हाफ मैराथन में सुबह-सुबह दौड़ पड़ा चंपारण। सुबह- सुबह गांधी मैदान में मुख्य आयोजन के बीच शुरू यह प्रतियोगिता आज मुख्य आकर्षण रहा। शुक्रवार की काफी सर्द सुबह को हाफ मैराथन के माहौल ने गरमहाहट ला दी। साथ ही प्रसिद्ध बैंडमिंटन ज्वाला गट्टा ने इस मौहौल में ग्लैमर का तड़का भी लगा दिया। इस दौड़ में डीएम शीर्षत कपिल अशोक व एसपी नवीन चंद्र झा ने भी शामिल होकर हेल्थ व हैप्पीनेस का मंत्र दिया।

 

इस अवसर पर इसके आयोजन में शिरकत करने वालों को भी सम्मानित किया गया। बता दें कि जिला प्रशासन ने इसका आयोजन कराया था।
आज नीयत समय पर यह दौड़ शुरू हुई। मैराथन धावकों ने जोश दिखाते हुए 13 किमी व महिलाओं ने 6 किमी दौड़ लगाई। इस दौरान दोनों वर्ग से फस्र्ट प्रथम विजेताओं को सम्मानित किया। इस अवसर पर ज्वाला गट्टा ने इस आयोजन की प्रशंसा करते हुए ऐसे आयोजनों को आगे भी कराने पर बल दिया। डीएम ने कहा कि बिग मैराथन बनना है तो मेहनत करनी होगी। महिलाओं ने भी इमानदारी पूर्वक काम किया है। इस अवसर महिला वर्ग की 15 खिलाड़ियों को स्टेज पर बुलाकर सम्मानित किया गया। इनमें पूजा कुमारी, ललिता कुमारी, शशिलता कुमारी, रूपा कुमारी, सविता कुमारी, शादिया तबरेज, रिंकू कुमारी, अंजली कुमारी, पूजा कुमारी, अंकू कुमारी शामिल हैं। वहीं मीनू कुमारी विनर रहीं। जबकि अनिता कुमारी फस्र्ट रनर व पुष्पांजलि कुमारी सेकेंड रनर रहीं। बता दें कि इसके लिए जिला प्रशासन ने पूरा जोर लगा दिया था। इसके लिए सैकड़ों प्रतिभागियों ने बकायदा रजिस्ट्रेशन कराया, जिनमें छोटे-छोटे बच्चे भी थे। सबका जोश व उत्साह देखते बन रहा था। कड़ाके की ठंड भी इनके जोश के आगे पानी मांग रही थी। कार्यक्रम के अंत में डीएम ने धन्यवाद ज्ञापन किया।

 

Previous article15 जनवरी की सुबह होगी ‘रन फाॅर पीस’, बैडमिंटन खिलाड़ी ज्वाला गट्टा होंगी मुख्य आकर्षण, डीएम ने किया ब्रीफ
Next articleइंडिगो मैनेजर रूपेश सिंह हत्याकांड में सवाल पूछने पर पत्रकारों पर भड़के सीएम नीतीश, डीजीपी को फोन लगाया