Home न्यूज चकिया बीडीओ ने बाल संरक्षण समिति के गठन को आयोजित की कार्यशाला,...

चकिया बीडीओ ने बाल संरक्षण समिति के गठन को आयोजित की कार्यशाला, पहुंचे जिप उपाध्यक्ष

मोतिहारी। अरूण कुमार द्विवेदी
चकिया प्रखंड कार्यालय में बाल संरक्षण समिति के गठन और सदस्यों के उन्मुखीकरण को लेकर एक कार्यशाला का आयोजन किया गया। इस कार्यशाला की अध्यक्षता जिला परिषद उपाध्यक्ष कमलेश्वर सिंह ने की।

 

मौके पर प्रखंड विकास पदाधिकारी अब्दुल क्यूम ने सभी पंचायतों मे समिति के गठन की बात कही। उन्होने प्रखंड की जमुनिया पंचायत में जल्द ही एक बैठक के आयोजन की बात कही। इस समिति के अध्यक्ष संबंधित पंचायत के मुखिया,उपाध्यक्ष उप- मुखिया तथा सचिव आंगनबाड़ी की पर्यवेक्षिका होंगे। उन्होने बच्चों के अधिकारों की रक्षा हेतु बने पास्को सहित अन्य कानून के बारे मे भी उपस्थित लोगों को बताया।

Previous articleमोतिहारीः मनाया गया मिलेनियम राइटर जॉर्ज ऑरवेल का 71 वां पुण्य स्मृति दिवस, डीएम ने किया शुभारंभ, कही ये बातें
Next articleसीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया की यूनिट में लगी आग, 5 लोगों की मौत,आग पर अब काबू पा लिया गया