Home न्यूज लर्निंग लाइसेंस के लिए बार-बार परिवहन कार्यालय जाने के झंझट से मुक्ति,...

लर्निंग लाइसेंस के लिए बार-बार परिवहन कार्यालय जाने के झंझट से मुक्ति, अब घर बैठे मिलेगा सर्टिफिकेट

Neelkanth

बिहार डेस्क। यूथ मुकाम न्यूज नेटवर्क
अब घर बैठे मिलेगा लर्निंग लाइसेंस। जी हां, परिवहन विभाग ने यह सुविधा शुरू कर दी है। लर्निंग लाइसेंस टेस्ट के बाद सर्टिफिकेट प्रिंट के लिए आवेदकों को अब जिला परिवहन कार्यालय में बैठकर देर तक इंतजार नहीं करना होगा। लर्निंग लाइसेंस टेस्ट देने के बाद चाहें तो घर से या कहीं से भी ऑनलाइन लर्निंग लाइसेंस सर्टिफिकेट का प्रिंट निकाल सकते हैं। परिवहन सचिव संजय कुमार अग्रवाल ने बताया कि यह सुविधा गुरुवार से पटना समेत सभी जिला परिवहन कार्यालयों में शुरु हो चुका है।

 

परिवहन सचिव ने बताया कि लर्निंग लाइसेंस प्राप्त करने के लिए आवेदकों को जिला परिवहन कार्यालय में सिर्फ एक बार टेस्ट देने के लिए आना होगा। इसके बाद आवेदक खुद भी अपनी सुविधानुसार ऑनलाइन लर्निंग लाइसेंस सर्टिफिकेट का प्रिंट निकाल सकते हैं। पूर्व में लर्निंग लाइसेंस टेस्ट देने के बाद आवेदकों को प्रिंट लेने के लिए इंतजार करना पड़ता था तथा सर्टिफिकेट अप्रूव तथा प्रिंट होने के बाद ही उन्हें प्राप्त होता था. अब इस प्रक्रिया को समाप्त करते हुए नयी प्रक्रिया लागू की गई है, जिसमें लर्निंग लाइसेंस टेस्ट में पास होने पर तत्काल डिजिटल अप्रूव हो जाएगा तथा मोबाइल पर लाइसेंस नंबर का मैसेज प्राप्त हो जाएगा।

लर्निंग लाइसेंस सर्टिफिकेट का प्रिंट लेने के लिए आवेदकों को ऑनलाइन एप्लिकेशन नंबर तथा डेट ऑफ बर्थ डालना होगा, जिसके बाद मोबाइल पर ओटीपी नंबर जाएगा. इसके बाद लर्निंग लाइसेंस डाउनलोड कर प्रिंट ले सकते हैं. सभी वाहन चालकों को यातायात से संबंधित नियमों की जानकारी हो. इसके लिए लर्निंग ड्राइविंग लाइसेंस के लिए सभी जिलों में ऑनलाइन टेस्ट की प्रक्रिया प्रारंभ है. ऑनलाइन टेस्ट में पास होने के बाद ही आवेदकों को लर्निंग लाइसेंस जारी किया जाता है. टेस्ट के लिए टाइम स्लॉट बुकिंग की सुविधा प्रदान की गई है.

Previous articleUPSSSC: जाॅब अलर्टः नये साल में 50 हजार से अधिक पदों पर सरकारी जाॅब, अभी से लग जाएं तैयारी में
Next articleडीएम ने दिए सख्त निर्देश, स्पीडी ट्रायल करा कर एससी-एसटी से जुड़े लंबित वादों का शीघ्र करें निष्पादन