Home न्यूज स्टेट हाइवे पर साइकिल सवार को बचाने के चक्कर में बरातियों से...

स्टेट हाइवे पर साइकिल सवार को बचाने के चक्कर में बरातियों से भरी बोलेरो पलटी, कई घायल

मोतिहारी। यूथ मुकाम न्यूज नेटवर्क
डुमरिया घाट थाना क्षेत्र के स्टेट हाईवे 74 पर बारातियों से भरी बोलेरो बीच सड़क पर पलट गई, जिसमें सवार सात लोग घायल हो गये। इनमें दो की हालत गंभीर बनी हुई है।
घटना की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने ग्रामीणों के सहयोग से घायलों को हॉस्पिटल में भर्ती कराया है। जहां उनका इलाज चल रहा है। घटना मंगलवार की रात की है। जहां हरसिद्धि थाना क्षेत्र के घोघरांहा बैरियाडीह गांव से बारात केसरिया थाना क्षेत्र के लोहरगांवा गांव जा रही थी। इसी बीच खजुरिया के पहले एक साइकिल सवार को बचाने के क्रम में यह हादसा हुआ।

हादसे में सात लोग घायल है, जिसमे दो बाराती 70 वर्षीय आनंदी सहनी और 45 वर्षीय राजू सहनी की हालत गंभीर है। बताया जा रहा है,कि पलटी बोलेरो का ड्राइवर घटना के बाद गाड़ी वहीं छोड़ कर फरार हो गया।

इस बाबत डुमरिया घाट के थानाध्यक्ष सुजीत कुमार ने बताया कि बाराती से भरी एक बोलेरो के दुर्घटना ग्रस्त होने की सूचना मिली।स भी सवार को चोटें आई थी। सभी को आसपास के हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया। वही दो सवार को गंभीर चोट आई है। जिनका इलाज चल रहा है।

Previous articleब्रेकिंगः मोतिहारी के मधुबन में भूमि विवाद में चली गोली, युवक घायल
Next articleबेतिया में स्कूल जा रही शिक्षिका संग युवक ने किया रेप का प्रयास, हुई जमकर धुनाई