बेतिया डेस्क। यूथ मुकाम न्यूज नेटवर्क
बेतिया में एक टीचर के साथ एक युवक ने रेप का प्रयास किया। बुधवार की सुबह स्कूल जाते वक्त आरोपी ने शिक्षिका को पकड़ लिया। लेकिन चीखने-चिल्लाने पर ग्रामीण वहां एकत्रित हो गए। लोगों ने आरोपी युवक की जमकर पिटाई कर दी। इसके बाद पुलिस के हवाले कर दिया। मामला शिकारपुर थाना क्षेत्र के एक गांव का है।
इधर आरोपी ने बताया कि जब मैं पढ़ाई करता था तो मेरे साथ एक लड़की पढ़ती थी। उससे मैं प्यार करता था। मुझे यह टीचर उसी के जैसी लगती, इसलिए मैंने उनके साथ गलत करने का प्रयास किया। मैं इसे पहले से नहीं जानता हूं। इस संबंध में शिकारपुर थानाध्यक्ष रामाश्रय यादव ने बताया कि आरोपी युवक को ग्रामीणों के चंगुल से छुड़ाकर थाने लाया गया है। पीड़ित शिक्षिका के आवेदन पर प्राथमिकी दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है।
सुबह स्कूल जाते वक्त आरोपी ने किया रेप का प्रयास
बुधवार की सुबह शिक्षिका राजकीय उत्क्रमित मध्य विद्यालय में पढ़ाने जा रही थी। इसी दौरान को युवक ने युवक ने गौरीपुर मझरिया गांव के सरेह में पीछे से पकड़ लिया। शिक्षिका को पटक दिया और रेप करने की प्रयास करने लगा। हालांकि, शिक्षिका के शोर करने पर आसपास के लोग जुट गए और आरोपी युवक को पकड़ लिया।
आरोपी को ग्रामीणों ने गांव के एक बिजली के पोल में बांध कर जमकर पीटा। फिर एक कमरे में कैद कर के रखा। इसके बाद पुलिस ने पहुंच कर आक्रोशित लोगों के चंगुल से आरोपी युवक को छुड़ाकर हिरासत में ले लिया। आरोपी की पहचान नरकटियागंज के कोडार मुहल्ला निवासी मनीष कुमार श्रीवास्तव के रूप में हुई है।