Home न्यूज मोतिहारी में बड़ा हादसाः ईंट भट्ठा चिमनी में आग लगने से विस्फोट,...

मोतिहारी में बड़ा हादसाः ईंट भट्ठा चिमनी में आग लगने से विस्फोट, आधा दर्जन मजदूरों की मौत,कईं घायल, बचाव कार्य जारी

मोतिहारी। कुमार वैभव
पूर्वी चंपारण जिले के रामगढ़वा में बड़ा हादसा हुआ है। ईंट भट्ठा चिमनी में आग लगने से विस्फोट हो गया. जिसमें अबतक आधा दर्जन मजदूरों की मौत की बात कही जा रही है. कई मजदूर चिमनी में दबे हुए हैं. जिनको निकालने का काम चल रहा है.

यह हादसा रामगढ़वा थाना क्षेत्र में हुआ. नगीरगिर में ईंट भट्ठा का चिमनी टूट कर गिरने से उसमे कई मजदूर दब गए. पांच लोगों के शव निकाले जा चुके हैं. साथ हीं 15 लोग जीवित निकाले गए हैं. जिन्हें जख्मी हालत में रक्सौल के एक निजी हॉस्पीटल में भर्ती कराया गया है.जानकारी के अनुसार, अभी भी कई लोगों के दबे होने की आशंका है. घटना के बाद वहां अफरा-तफरी मच गई. जिनमें कई की स्थिति गंभीर बनी हुई है. राहत और बचाव कार्य जारी है. स्थानीय पुलिस और अधिकारियों की टीम मौके पर पहुंची हुई है

बताया गया है कि शुक्रवार की शाम घटना घटी। घटनास्थल पर मौजूद चिमनी मालिक सहित दो दर्जन मजदूर घायल हो गए है। जिसमे आधा दर्जन लोगांे की अब तक मौत हो गई है और लगभग आधा दर्जन लोग अस्पताल में भर्ती हुए है। करीब 20 लोग लापता है । घटना रामगढ़वा थाना के नरिरगिर की है । घटना स्थल के लिए मोतिहारी के डीएम शीर्षत कपिल अशोक निकल गए हैं।
फायर ब्रिगेड की गाड़ी सहित कम से कम 10 एम्बुलेंसा घटना स्थल पर पहुंच चुके हैं तथा अन्य दबे मजदूरों की खोजने के लिए रेस्क्यू जारी है।
इस बीच,रक्सौल स्थित एसआरपी हॉस्पिटल में पहुंच कर विधायक प्रमोद सिन्हा ने जायजा लिया और बेहतर इलाज के निर्देश दिए हैं। सूत्रों ने बताया कि हॉस्पिटल में अब तक 5 शव पड़े हुए हैं। जबकि,रामगढ़वा अस्पताल में 1 व घटना स्थल पर 1 शव पड़े होने की सूचना है। सूचना के मुताबिक,जब घटना हुई, तो करीब 50 लोग चिमनी के पास मौजुद थे। मृतकों की संख्या और बढ़ने के अनुमान है।

Previous articleपूर्वी चंपारण के 17 परीक्षा केन्द्रों पर आयोजित हुई बीएसएससी परीक्षा, डीएम ने लिया परीक्षा केन्द्रों का जायजा
Next articleसमलैंगिक पार्टनर ने पीछा छुड़ाना चाहा तो नशे की हालत में कर दी उसकी हत्या, पुलिस ने ऐसे किया खुलासा