Home न्यूज मोतिहारी पुलिस को बड़ी सफलता, अपराधी की योजना बनाते तीन बदमाश हथियार...

मोतिहारी पुलिस को बड़ी सफलता, अपराधी की योजना बनाते तीन बदमाश हथियार संग दबोचे गये, महिला की हत्या का खुलासा

मोतिहारी। यूथ मुकाम न्यूज नेटवर्क
मोतिहारी पुलिस ने अपराध की योजना बनाते तीन अपराधियो को हथियार और मादक पदार्थ के साथ गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार अपराधियो ने कई लूट की घटनाओ में अपनी संलिप्तता स्वीकार की है। वही पुलिस ने गोबिंगंज थाना क्षेत्र में झाड़ी में मिली अज्ञात महिला के शव का भी भी वैज्ञानिक तरीके से उदभेदन कर आरोपी प्रेमी को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। वही सदर डीएसपी के नेतृत्व में वाहन लुटेरा गिरोह का भी खुलसा करते हुए दो बदमाशों को गिरफ्तार करते हुए नशा का समान बरामद किया गया है। मोतिहारी एसपी कांतेश कुमार मिश्र में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बताया कि मोतिहारी पुलिस ने बड़ी आपराधिक घटना को अंजाम देने के पूर्व ही अपराधियो को हथियार व मादक पदार्थ के साथ गिरफ्तार कर लिया है।

मोतिहारी एसपी कांतेश कुमार मिश्र ने प्रेस को बताया कि अरेराज डीएसपी रंजन कुमार के नेतृत्व में गोविन्दगंज थाना क्षेत्र में अज्ञात महिला के शव बरामद मामले का 24 घंटे के अंदर खुलासा किया गया है। महिला का प्रेमी ही शादी का दबाव बनाने पर प्रेमिका की हत्या कर शव को झाड़ी में फेंक दिया था। वही साक्ष्य मिटाने को लेकर प्रेमिका का मोबाइल कूचकर चूल्हा में जला दिया था। लेकिन पुलिस ने वैज्ञानिक तरीके से जांच कर आरोपी प्रेमी को गिरफ्तार कर लिया है।

मृतक महिला की पहचान पश्चिम बंगाल की मुर्सिदाबाद कोलकाता के रूप में की गई है। गिरफ्तार आरोपी गोविन्दगंज थाना के खजुरिया राय टोला का हाशिम हुसैन है। वही एसपी को गुप्त सूचना मिला था कि हरसिद्धि थाना क्षेत्र के गायघाट पुल के पास कुछ अपराधी इक्कठा होकर बड़ी लूट की घटना को अंजाम देने की योजना बना रहे है ।एसपी के निर्देश पर अरेराज डीएसपी के नेतृत्व में एसआईटी टीम का गठन किया गया। गठित टीम ने टेक्निकल टीम के सहयोग से दो देशी कट्टा,तीन कारतूस,दो मोबाइल,दो लूट में प्रयोग किया गया। बाइक ,मादक पदार्थ व चाकू के साथ संग्रामपुर मठिया के समीर सिंह उर्फ सोनू,नवादा चौबे टोला के रोहित कुमार व गोपालगंज के केरवलिया के बिराज साहनी को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार अपराधियो ने कई लूट कांड में अपनी संलिप्ता स्वीकार किया है। वही पूर्व से भी जिला के कई थानों में पूर्व से संगीन अपराधों का मामला दर्ज है। पुलिस कार्रवाई में जुटी है।

अरेराज डीएसपी रंजन कुमार के नेतृत्व में गोविन्दगंज इंस्पेक्टर विजय कुमार, सब इंस्पेक्टर महेंद्र कुमार, संग्रामपुर गौतम कुमार, हरसिद्धि रविरंजन कुमार,तकनीकी शाखा पुअनि मनीष कुमार सहित पुलिस शामिल थे।

 

Previous articleमोतिहारी में नाबालिग संग तीन युवकों ने किया गैंगरेप, दबंगई के डर से तीन दिनों तक घर में छुपी रही
Next articleहोली मिलनः पुअे की मिठास, रंग-गुलाल संग मिले दिल से दिल, ऐसे जमी 92 बैच छात्रों के मस्ती की महफिल