Home न्यूज होली मिलनः पुअे की मिठास, रंग-गुलाल संग मिले दिल से दिल, ऐसे...

होली मिलनः पुअे की मिठास, रंग-गुलाल संग मिले दिल से दिल, ऐसे जमी 92 बैच छात्रों के मस्ती की महफिल

मोतिहारी। यूथ मुकाम न्यूज नेटवर्क

रंग, तरंग व उमंग के बीच मस्ती-मजाक, हंसी-ठहाकों का दौर। गीत-संगीत के साथ ठुमके फिर सामूहिक भोज। कुछ ऐसा रहा मंगल सेमिनरी 92 बैच के छात्रों व मित्रों का होली मिलन समारोह। मोतिहारी शहर से 10 किमी दूर सिरसा कॉलोनी स्थित फार्म हाउस में होली मिलन के बहाने अपने व्यस्त व भागदौड़ के बीच कुछ घंटों का समय निकाल कर पहुंचे मित्र इन चंद लम्हों में एक पूरी जिंदगी जी लेना चाहते थे। एक-दूसरे के गले मिलकर वर्षांे की दोस्ती पर मुहब्बत का रंग चढ़ा रहे थे। फागुन की मस्ती के बीच दोस्तों संग हंसी ठिठोली ने वक्त को जैसे थाम लिया था।

यह ऐसा खुशनुमा लम्हा था जिसकी मीठी यादें अर्से तक इन्हें रिफ्रेश करती रहेगी। लाइफ में टेंशन के बीच इस तरह दोस्तों का एकसाथ जुटना मानो 90 के दशक को फिर से जीना। दोस्त मिले तो पुरानी यादें ताजा हुई, कुछ हंसी-मजाक हुए तो फिर विभिन्न गानों पर ठुमकों का ऐसा दौर चला कि सभी मस्ती के रंग में रंगते चले गये। दोस्तों की महफिल में अमित कुमार गुडू व दीपांकर ने रंग बरसे भींगे चुनर वाली, भोले ओ भोले, बलम पिचकारी, जीमी, जीमी आजा-आजा, जैसे कई गीत गाकर दोस्तों को झूमने पर मजबूर कर दिया। ठुमकों के बीच नोकझांेक का दौर भी चलता रहा। ऐसा कोई नहीं था जो खुद को थिरकने से रोक पाया हो।

 

इसके बाद जमकर रंग-अबीर व फूलों की बरसात हुई, जिसके रंग में सभी रंगते चले गये। रंगों के खुमार के बीच पुओं की मिठास और फिर विविध व्यंजनों का एकसाथ लुत्फ उठाना भी गजब का रोमांचक एहसास करा गया। 92 बैच के साथियों में सुरेश कुमार, कृष्ण कांत, बलराम कुमार, डॉ जयदीप, असीम कुमार, जयप्रकाश कुमार, रवि शेखर, अंजनी वर्मा, तरुण कुमार, अजय कुमार, विकाश मिश्रा, दीपक शर्राफ, राकेश कुमार, डॉ मनीष पटेल, दीपांकर मित्रा, राजीव कुमार राजू, सचिन रंजन उर्फ सानू भाई, बसन्त कुमार, मुकेश कुमार, देवव्रत जायसवाल, प्रकाश कुमार, हेमन्त, मधुर जायसवाल, सचिन कुमार सिंह, मनोज कुमार, संजीव कुमार उर्फ गुड्डू जी, धीरज कुमार, गिरधारी व विभूति भूषण शामिल हैं।

Previous articleमोतिहारी पुलिस को बड़ी सफलता, अपराधी की योजना बनाते तीन बदमाश हथियार संग दबोचे गये, महिला की हत्या का खुलासा
Next articleनेहरू स्टेडियम में चल रहे 2 दिवसीय जिलास्तरीय खेल प्रतियोगिता संपन्न, विजेता पुरस्कृत