मोतिहारी। एमके सिंह
बाबा साहेब डॉक्टर भीमराव अंबेडकर की 132 वां जयंती सह संकल्प दिवस तेतरिया किसान भवन के प्रांगण में समारोह पूर्वक मनाया गया । कार्यक्रम का उद्घाटन पूर्व डीएसपी व प्रदेश अध्यक्ष मानवाधिकार, डॉक्टर रामचंद्र राम, और भीम आर्मी के प्रदेश अध्यक्ष अनिल प्रकाश ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया । शुरू में संविधान की प्रस्तावना को पढ़कर इसकी रक्षा का संकल्प भी लिया गया। उसके बाद आगत अतिथियों को अंगवस्त्र देकर सम्मानित किया गया। इस दौरान वक्ताओं ने डॉ भीमराव के व्यक्तित्व और कृतित्व पर विस्तार से प्रकाश डालते हुए समाज और देश निर्माण में उनके योगदान को बताया। तथा समाज के लोगों को शिक्षित ,संगठित और संघर्षशील बनने की आह्वान किया। वही नशाखोरी, दहेज प्रथा समेत अन्य रूढ़िवादी व्यवस्था समाप्त करने पर बल दिया गया। मुख्य अतिथि ने कहा कि आजादी मिलने के बाद भी देश में सामाजिक व आर्थिक विषमता कायम है । वोट के अधिकार से हम अपने संवैधानिक अधिकार को हासिल कर सकते है।
भीम आर्मी के प्रदेश अध्यक्ष ने समाजिक उत्थान पर चर्चा किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता अकिन्दर राम ,संचालन धर्मेंद्र राम तथा व्यवस्था विनय राम और श्यामनंदन चमार,दीपक राम जाटव ने किया। मौके पर पैक्स अध्यक्ष मिथिलेश यादव, मुखिया प्रतिनिधि पप्पू यादव, डॉ मनोज कुमार , दिनानाथ झा ,ओम प्रकाश अंबेडकर ,जय मंगल राम ,संतोष कुमार, संजय राम, सुरेश राम निराला, रामबरन राम ,महेंद्र बैठा, रामनरेश राम ,नीलम देवी, राम सेवक राम, सहित तेतरिया, मेहसी ,चकिया, राजेपुर और जिला से आये बड़ी संख्या में अंबेडकर विचारधारा से जुड़े लोग मौजूद थे।