मोतिहारी। यूथ मुकाम न्यूज नेटवर्क
शहर के मोतीझील में पहली बार आयोजित तीन दिवसीय नेशनल ड्रैगन बोट चौंपियनशिप का रविवार को समापन हो गया। अंतिम दिन 500 मीटर व 200 मीटर महिला, पुरुष व मिक्स वर्ग के फाइनल खेले गये। 500 मीटर के पुरुष वर्ग के फाइनल में उत्तराखंड की टीम विजेता बनी। दूसरे स्थान पर झारखंड की टीम रही। जबकि तीसरे स्थान पर जम्मू कश्मीर की टीम थी।
इधर, 500 मीटर महिला वर्ग की विजेता मेजबान बिहार की टीम बनी।वहीं, दूसरे स्थान पर झारखंड की टीम रही। जबकि तीसरे स्थान पर हरियाणा की टीम थी।पहली बार नेशनल ड्रैगन बोट चौंपियनशिप में पैरा ड्रैगन को यहां शामिल किया गया। ड्रैगन बोट एसोसिएशन ऑफ बिहार के प्रदेश सचिव पंकज ज्योति ने पहली बार इस प्रतियोगिता में दिव्यांग प्रतिभागियों के लिए इवेंट का आयोजन किया गया। इसमें केरल व दिल्ली की टीमें शामिल हुयीं।
इस टीम में शामिल दिल्ली के विनय कुमार कुश, प्रवीण, विजय, मुकेश, रोहित, कृष्ण कुमार ने बताया कि पहली बार पैरा ड्रैगन में शामिल होने से हम सभी का काफी उत्साह बढा है। प्रतियोगिता के दौरान हल्की बूंदाबादी और हवा के कारण थोड़ी रूकावट भी हुई। कल हुई दुर्घटना को लेकर जिला प्रशासन के साथ एसडीआरएफ की टीम काफी मुस्तैद दिखी,साथ ही आयोजन में बड़ी संख्या में लोग शामिल हुए।