Home न्यूज चकिया के 22 लाभुकों के बीच आपदा अनुग्रह के रूप में 64...

चकिया के 22 लाभुकों के बीच आपदा अनुग्रह के रूप में 64 लाख वितरित, एसएसबी जवान की विधवा को 15 लाख का चेक

मोतिहारी। यूथ मुकाम न्यूज नेटवर्क
डीएम ने आज मोतिहारी, चकिया व तुरकौलिया के आश्रितों के बीच आपदा अनुग्रह राशि का वितरण किया। जिलाधिकारी शीर्षत कपिल अशोक ने प्रखंड कार्यालय चकिया में बाढ़ एवं दुर्घटना के मृतकों के आश्रितों एवं घायलों के बीच आपदा अनुग्रह अनुदान के तहत 22 लाभुकों के बीच 64 लाख ₹35000 का वितरण चेक द्वारा किया।

जिसमें चकिया अनुमंडल अंतर्गत चकिया प्रखंड के 15 लाभुकों, मेहसी प्रखंड के पांच कल्याणपुर के एक, केसरिया के एक, लाभुकों का नाम शामिल है। उक्त वितरण के दौरान अपर समाहर्ता, वरीय उप समाहर्ता, प्रशिक्षु आईपीएस, अनुमंडल पदाधिकारी चकिया सहित अन्य प्रशासनिक पदाधिकारी मौजूद थे। वहीं तुरकौलिया प्रखंड के बिजुलपुर जिरात के मृतक अवधेश राम की पत्नी मीरा देवी को जिलाधिकारी ने समाहरणालय परिसर में चार लाख का चेक प्रदान किया।

जिलाधिकारी ने बिहार विधान सभा आम निर्वाचन, 2020 के अवसर पर प्रतिनियुक्त जवान शैलेश कुमार सिंह की मृत्यु होने के उपरांत मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी महोदय, बिहार द्वारा अनुग्रह अनुदान को दी गयी स्वीकृति के आलोक में श्री शैलेश कुमार सिंह की पत्नी श्रीमति अंजू देवी को 15,00,000.00 (पन्द्रह) लाख रूपये का चेक दिया गया, जिस दौरान एसएसबी के कमांडेंट एवं शैलेश कुमार सिंह के परिवारिक सदस्य भी उपस्थित रहे।

 

Previous articleनिलंबित होने के बाद सोशल मीडिया पर लाइव आ एसपी को धमका रहा था बर्खास्त सिपाही, धराया
Next articleनव वर्ष की पहली सुबह हेल्थ व हैप्पीनेस का मंतर देने शहर की सड़कों पर डीएम ने लगाई दौड़