Home न्यूज नव वर्ष की पहली सुबह हेल्थ व हैप्पीनेस का मंतर देने शहर...

नव वर्ष की पहली सुबह हेल्थ व हैप्पीनेस का मंतर देने शहर की सड़कों पर डीएम ने लगाई दौड़

मोतिहारी। यूथ मुकाम न्यूज नेटवर्क
डीएम शीर्षत कपिल अशोक ने नववर्ष का आगाज हेल्थ व हैपीनेस का मंत्र देते हुए किया। उन्होंने न सिर्फ मंत्र दिया वरन खुद सुबह-सुबह शहर की सड़कों पर दौड़ लगाई।

जिलाधिकारी की उपस्थिति में नववर्ष के मौके पर एथेलेटिक्स क्लब के खिलाड़ियों के साथ दौड़ कार्यक्रम का आयोजन हुआ, जिसमें डीएम ने खुद शिरकत की। जिलाधिकारी ने कहा कि जब आदमी फिट रहेगा तभी वो खुश रहेगा। दौड़ कार्यक्रम गांधी मैदान से होते हुए राजा बाजार, हॉस्पिटल चैक, गांधी चैक होते हुए पुनः समाहरणालय परिसर आकर समाप्त हुई। डीएम ने सिम्पूर्ण जिलावासियों को नववर्ष की दी शुभकामनाएं भी दी है।

 

Previous articleचकिया के 22 लाभुकों के बीच आपदा अनुग्रह के रूप में 64 लाख वितरित, एसएसबी जवान की विधवा को 15 लाख का चेक
Next articleBSEB Bihar Board Inter Matric Exam 2021 : बिहार बोर्ड ने मैट्रिक व इंटर के मॉडल पेपर जारी कर बताया प्रश्न पत्र का पैटर्न, विकल्पों की संख्या होगी दोगुनी