
जॉब डेस्क। यूथ मुकाम न्यूज नेटवर्क
बिहार सिपाही भर्ती परीक्षा का रिजल्ट शुक्रवार को जारी कर दिया गया. सिपाही के 8415 रिक्त पदों के लिए हुई भर्ती परीक्षा में 7973 अभ्यर्थी सफल रहे हैं. बिहार पुलिस, बिहार सैन्य पुलिस, विशेषीकृत इंडिया रिजर्व वाहिनी, बिहार राज्य औद्योगिक सुरक्षा वाहिनी में सिपाही के 8415 रिक्त पदों पर भर्ती के लिए सफल अभ्यर्थियों में सामान्य संवर्ग से 3072 अभ्यर्थी सफल हुए हैं.
वहीं आर्थिक रूप से कमजोर संवर्ग से 817, अनुसूचित जाति 1307, अनुसूचित जनजाति 82, अत्यंत पिछड़ा वर्ग 1470, पिछड़ा वर्ग से 980 और पिछड़ा वर्ग की 245 महिलाएं परीक्षा में सफल रही हैं. केंद्रीय चयन पर्षद के विशेष कार्य पदाधिकारी राज किशोर बैठा ने बताया कि चयन सूची में 36.7 प्रतिशत महिलाएं और 63.3 प्रतिशत पुरुष अभ्यर्थी चयनित हुए हैं. सिर्फ गोरखा के लिए कर्नाकित रिक्ति के अनुरूप योग्य गोरखा अभ्यर्थी की अनुपलब्धता के कारण 169 पद रिक्त रह गए. वहीं अन्य सभी कोटि के पुरुष एवं महिला अभ्यर्थियों के सभी पद भर गए हैं.
सिपाही की भर्ती के लिए वर्ष 2020 से प्रक्रिया गतिमान है. लिखित परीक्षा के आधार पर 41,237 उम्मीदवारों को आरक्षण कोटिवार मेधाक्रमानुसार चयनित कर शारीरिक दक्षता परीक्षा के लिए आहूत किया गया था. बाद में शारीरिक दक्षता परीक्षा हेतु 34090 उपस्थति हुए.