Home न्यूज लोन के नाम पर करोड़ों की ठगी करने वाला चिट फंड कंपनी...

लोन के नाम पर करोड़ों की ठगी करने वाला चिट फंड कंपनी का डायरेक्टर गिरफ्तार

मोतिहारी। यूथ मुकाम न्यूज नेटवर्क
मोतिहारी पुलिस के सहयोग से छपरा पुलिस ने करोड़ो की ठगी करने वाले चिट फंड कम्पनी के डायरेक्टर को गिरफ्तार किया । गिरफ्तार डायरेक्टर आरोहण माइक्रो फाइनेंस कंपनी खोलकर लोगो को लोन दिलाने के नाम पर ठगी का खेल खेलता था । गिरफ्तार डायरेक्टर के पास मिले मोबाइल में दो करोड़ के लेनदेन का साक्ष्य मिला है । गिरफ्तार डायरेक्टर की पहचान अभय कुमार आनंद के रूप में की गई है। पुलिस के कार्रवाई से ठगी करने वाले फाइनेंस कम्पनियों में हड़कम्प है ।

जानकारी के अनुसार गिरफ्तार डायरेक्टर ने बंजरिया के सिंघिया गुमटी के पास माइक्रो फाइनेंस कंपनी का कार्यालय खोला था। इसके अलावा उक्त फाइनेंस कंपनी का कार्यालय छपरा,सिवान,गोपालगंज, मुजफ्फरपुर सहित जिलों में है । आरोप है कि ग्रामीण इलाकों में वह लोन देने के नाम पर 10 से 20 हजार की वसूली का काम करता था। लेकिन किसी को लोन नहीं दिया गया

मोतिहारी से गिरफ्तार चिट फंड के डायरेक्टर पर छपरा के रिविलगंज थाने में 48 लाख रुपया ठगी का मामला दर्ज है। छपरा पुलिस के अनुसार एक वर्ष पूर्व ठगी के आरोप में प्राथमिकी दर्ज की गई थी । जिसमे ब्रांच मैनेजर को जब गिरफ्तार किया गया तो उसके द्वारा बताया गया था कि लोन के नाम पर रिश्वत लेकर उसके एकाउंट में डाला गया है । पुलिस गिरफ्तार डायरेक्टर से पूछताछ में जुटी है।

 

 

Previous articleबिहार सिपाही भर्ती परीक्षा का रिजल्ट जारी, कुल 8415 रिक्त पदों के लिए इतने अभ्यर्थी हुए सफल
Next articleकोविड व अन्य चुनौतियों के बावजूद निष्पक्ष चुनाव को लेकर मोतिहारी डीएम को मिला प्रशस्ति पत्र