Home न्यूज पूर्व केंद्रीय मंत्री राधा मोहन सिंह ने किया एमएच लहान नेत्रालय का...

पूर्व केंद्रीय मंत्री राधा मोहन सिंह ने किया एमएच लहान नेत्रालय का उद्घाटन

Neelkanth

मोतिहारी। अशोक वर्मा
नगर के गायत्री नगर में आंख रोगियों के लिए महत्वपूर्ण अस्पताल एमएच लहान नेत्रालय का उद्घाटन पूर्वी चंपारण के सांसद एवं पूर्व केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री राधा मोहन सिंह ने किया । भाजपा महिला मोर्चा जिला अध्यक्ष मीना मिश्रा के पुत्र डॉक्टर शरद हेमंत मिश्रा जो एमएस है और नेपाल में चर्चित नेत्र चिकित्सा के रूप में विख्यात लहान में नेत्र रोग विशेषज्ञ के रूप में अपनी सेवा देते रहे हैं ,अब उनकी सेवा मोतिहारी वासियों के लिए उपलब्ध रहेगी। उक्त अवसर पर उद्घाटन कर्ता पूर्व केंद्रीय मंत्री ने कहा कि वर्तमान समय नेत्र रोगियों की संख्या दिनोदिन काफी बढ़ रही है, और शहर के मध्य गायत्री नगर में इस अस्पताल के खुल जाने से आम लोगों को काफी सहूलियत होगी।

विशिष्ट अतिथि के रुप में पधारे जाने-माने सर्जन डॉ आशुतोष शरण अपने शुभकामना संदेश में कहा कि नेत्र रोग चिकित्सा के क्षेत्र में अभी नए नए अनुसंधान हुए हैं। हमें खुशी है कि इस नेत्रालय में तमाम आधुनिक मशीन लगाई गई है, जिससे रोगियों को सुविधा होगी । आगत अतिथियों का स्वागत महिला भाजपा जिला अध्यक्ष मीना मिश्र ने किया। पूर्व केंद्रीय मंत्री के जन्मदिन के अवसर पर आयोजित अस्पताल उद्घाटन के बाद अस्पताल परिसर में वृक्षारोपण के साथ-साथ बच्चों के बीच पाठ्य सामग्री का वितरण भी किया गया। उक्त अवसर पूर्व मंत्री प्रमोद कुमार विधायक गणों के अलावा राजेंद्र गुप्ता, चंद्र किशोर मिश्रा ,डॉक्टर लाल बाबू, मीडिया प्रभारी गुलरेज शहजादा, सोशल मीडिया प्रभारी सिद्धार्थ वर्मा समेत काफी संख्या में भाजपा के अधिकारी एवं कार्यकर्ताओ के साथ शहर के गणमान्य डॉक्टर उपस्थित रहे।

Previous articleमोतिहारी में अपराध की योजना बनाता शातिर बदमाश मधुरेन्द्र धराया, पिस्टल व कारतूस बरामद
Next articleबिहार सिपाही भर्ती परीक्षा का रिजल्ट जारी, कुल 8415 रिक्त पदों के लिए इतने अभ्यर्थी हुए सफल