
मोतिहारी। यूथ मुकाम न्यूज नेटवर्क
नव वर्ष के अवसर पर मैट्रिक परीक्षा देने वाले ग्रामीण बच्चों के बीच मोटिवेशनल कार्यशाला का आयोजन किया गया.। जिसमें मुख्य अतिथि व मोटिवेशनल स्पीकर मुन्ना कुमार द्वारा बच्चों को प्रोत्साहित किया गया।
इंटिग्रल कोचिंग क्लासेज में आयोजित इस कार्यशाला के आयोजक कोचिंग के संचालक व आपका बंजरिया संस्था के संस्थापक इंजीनियर तौसीफुर रहमान ने बताया कि आगामी बोर्ड परीक्षा को देखते हुए ग्रामीण बच्चों में काउन्सलिंग बेहद जरूरी है। मुख्य अतिथि मुन्ना कुमार द्वारा बच्चों को बोर्ड परीक्षा से जुड़े सवालों का जवाब दिया गया और उनके अभिभावकों को भी उचित परामर्श दिया गया। कार्यशाला के पश्चात मुख्य अतिथि एवम् छात्रों द्वारा सामूहिक रूप से पौधरोपण कर नया साल मनाया गया। पौधरोपण के माध्यम से हरित बंजरिया के सपना को पूरा करने का कदम बढ़ाया गया। इस अवसर पर शिक्षक इंजीनियर तसदीकुर रहमान, इंजीनियर सादिक..मुजतबा नवाज आदि मौजूद थे।