
मोतिहारी। यूथ मुकाम न्यूज नेटवर्क
जिलाधिकारी शीर्षत कपिल अशोक ने शनिवार को चतुर्थवर्गीय कर्मचारियों के बीच पे स्लिप का वितरण किया। बता दें कि इनकी नियुक्ति वर्ष 2019 में हुई थी।
पूर्वी चंपारण में समाहरणालय, जिला अवर निबंधन कार्यालय, असैनिक शल्य चिकित्सक सह मुख्य चिकित्सा पदाधिकारी मोतिहारी के कार्यालय में 26 जून. 2019 को चतुर्थवर्गीय पदों पर इनकी नियुक्ति की गई थी। यह भी बता दें कि तब 202 अभ्यर्थियों को नियुक्ति दी गई थी, जिसके बाद से ये अपने-अपने कार्यालय में सेवा दे रहे थे। जिलाधिकारी के पे स्लिप वितरण पर चतुर्थवर्गीय कर्मियों ने हर्ष व्यक्त किया है।