
नेशनल डेस्क। यूथ मुकाम न्यूज नेटवर्क
पश्चिम बंगाल के भाजपा अध्यक्ष दिलीप घोष के काफिले पर हमला किया गया है। घोष पर यह हमला तब किया गया जब वह अलीपुरद्वार से गुजर रहे थे। इस दौरान कुछ उपद्रवियों ने उनके काफिले पर पत्थर फेंके। इस घटना में किसी को चोट नहीं आई है।
वहीं, इस हमले के बाद दिलीप घोष ने कहा है कि जब उनका काफिला अलीपुरद्वार से गुजर रहा था, उस दौरान उन्हें काले झंडे दिखाए गए। उन्होंने बताया कि पत्थर लगने से गाड़ियों के शीशे चकनाचूर हो गए हैं। इसके अलावा गाड़ियों को बुरी तरह नुकसान हुआ है। इस घटना में किसी को चोट नहीं पहुंची है।