Home न्यूज विहिप ने राष्ट्रव्यापी विरोध प्रदर्शन के तहत किया सामूहिक हनुमान चालीसा का...

विहिप ने राष्ट्रव्यापी विरोध प्रदर्शन के तहत किया सामूहिक हनुमान चालीसा का पाठ

मोतिहारी। यूथ मुकाम न्यूज नेटवर्क
विश्व हिन्दू परिषद ने राष्ट्र व्यापी विरोध प्रदर्शन के तहत मंगलवार को गांधी चौक स्थित हनुमान मंदिर में सामूहिक हनुमान चालीसा का पाठ किया। इसके साथ ही महाआरती और धर्म सभा का आयोजन किया गया।

मौके पर विहिप के बिहार-झारखंड क्षेत्र के विधि प्रकोष्ठ प्रमुख अशोक श्रीवास्तव अधिवक्ता ने कहा कि बजरंगदल सेवा का सबसे बडा संगठन है, जो भगवान राम और हनुमान जी के आदर्शाे पर चलता है। कोरोना काल में लाशों का अंतिम संस्कार करने से लेकर असहायों को रक्त दान करना तथा देश भर में निःशुल्क शिक्षा अभियान चलाकर हिन्दू नौजवानो को राष्ट्र भक्ति के साथ जोडने का काम करता है। ऐसे संगठन पर प्रतिबंध लगाने की बात करना स्वयं लंका जलाना जैसे होगा। कार्यक्रम के अंत में प्रसाद वितरण किया गया।

Previous articleढाका में फाइनेंस कम्पनी के ऑफिस में हुए लूटकांड का सीसीटीवी फुटेज आया सामने
Next articleमोतिहारी के एसएनएस कॉलेज में मनी वीर शिरोमणि महाराणा प्रताप की जयंती