बिहार डेस्क। यूथ मुकाम न्यूज नेटवर्क
बक्सर जिला के ब्रह्मपुर थाना क्षेत्र के जयपुर गांव में रविवार की सुबह भूमि विवाद को लेकर चचेरे चाचा ने भतीजे की गोली मारकर हत्या कर दी। इलाज के लिए आरा लाने के दौरान उसने रास्ते में ही दम तोड़ दिया। घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय थाना घटनास्थल पर पहुंच मामले की छानबीन में जुट गई है।
मृतक बक्सर जिला के ब्रह्मपुर थाना क्षेत्र के जयपुर गांव निवासी सत्यनारायण पांडेय का 30 वर्षीय पुत्र पप्पू पांडेय हैं। अभी जॉब की तैयारी करता था। इधर, मृतक के मामा सुरेंद्र दुबे ने बताया कि उनके चचेरे चाचा तारकेश्वर पांडेय उर्फ ताड़क पांडेय एवं अयोध्या पांडेय से खेत एवं एक मकान को लेकर करीब एक साल से विवाद चला आ रहा है।
रविवार की सुबह जब वह अपने घर के बाहर झाड़ू दे रहा था। उसी दौरान उक्त लोगों से पहले कहासुनी हुई। इसके बाद वे लोग गाली-गलौज करने लगे जब उसने इसका विरोध किया तो उक्त चाचा ने उसे गोली मार दी।
इससे वह गंभीर रूप से जख्मी हो गया। इसके बाद परिजन द्वारा उसे आनन-फानन में आरा शहर के बाबू बाजार स्थित निजी अस्पताल लाया गया। जहां चिकित्सक ने उसे मृत घोषित कर दिया। इसके बाद परिजन उसके शव को आरा सदर अस्पताल ले आए। इसके बाद परिजनों ने इसकी सूचना ब्रह्मपुर थाना पुलिस को दी। सूचना मिलते ही ब्रह्मपुर थाना पुलिस आरा सदर अस्पताल पहुंची और शव को लेकर उसका पोस्टमॉर्टम करवाया। वहीं, दूसरी ओर मृतक के मामा सुरेंद्र दुबे ने उसके चचेरे चाचा तारकेश्वर पांडेय उर्फ तारक पाण्डेय पर गोली मारने का आरोप लगाया है।
इधर, पुलिस एक को हिरासत में ले पूछताछ कर रही है। साथ ही घर से लाइसेंसी राइफल, बंदूक और जिंदा कारतूस भी बरामद किया है। हिरासत में लिए गए व्यक्ति से फिलहाल पुलिस पूछताछ कर यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि आरोपी फरार हुआ तो आखिर कहां जाकर छिप गया है? सुबह-सुबह पुस्तैनी खेत और घर के हिस्सेदारी के विवाद को लेकर चाचा और भतीजे के सीने में गोली उतार दी।
जून में युवक की थी शादी
मृतक के मामा सुरेंद्र दुबे द्वारा बताया गया कि तारक पाण्डेय और सत्यनरायण पाण्डेय में गांव के खेत और एक ब्रम्हपुर में पुस्तैनी मकान के बंटवारे को लेकर एक साल से विवाद चल रहा है। चूंकि पप्पू पांडेय पढ़े-लिखे होने के कारण न्यायालय में आते-जाते थे। ऐसे में वह चाचा के आंखों की किरकिरी बन गए थे। घटना के बाद परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। मृतक पप्पू की शादी तय हो गई थी। जून में शादी की तारीख थी।
मौके से रायफल, बंदूक और कारतूस बरामद
एएसपी राज ने बताया कि त्वरित कार्रवाई में आरोपी तारक पाण्डेय के घर से अयोध्या पांडेय नामक व्यक्ति को हिरासत में ले लिया गया है। पुलिस ने मौके से एक राइफल और एक बंदूक की बरामदगी की गई है, जो लाइसेंसी है। साथ ही 10 जिंदा कारतूस भी बरामद किया गया। तनाव की स्थिति देखते हुए गांव में पुलिस बल की तैनाती की गई है।