Home न्यूज जेइ मेन्स की परीक्षा में तृप्ति रानी ने सफलता पाकर चंपारण का...

जेइ मेन्स की परीक्षा में तृप्ति रानी ने सफलता पाकर चंपारण का नाम किया रोशन, आईएएस बनने की तमन्ना

मोतिहारी। एके झा
अगर आपमें लगन हो और आप सही दिशा में मेहनत करें तो सफलता आपके कदम चूमती है। इस कहावत को चरितार्थ किया है एक छोटे से गाँव में निवास करने वाली तृप्ति रानी ने। संग्रामपुर प्रखण्ड के दरियापुर से पढ़ाई की शुरुआत कर जेइ मेन्स परीक्षा में 97.46 प्रतिशत अंक लाकर जिला व प्रखण्ड का नाम रौशन किया हैं। तृप्ति प्रखण्ड की पश्चिमी मधुबनी पंचायत के दरियापुर गांव निवासी शिक्षक मनोज कुमार पाठक की पुत्री तृप्ति रानी ने अपने पहले प्रयास में ही जेइ मेन्स परीक्षा में सफलता पाकर जिला व प्रखण्ड का नाम रौशन किया। तृप्ति ने बताया कि आगे इंजीनियरिंग की पढ़ाई पूरा करने के बाद वह आईएस की तैयारी करना चाहती है।
,पुत्री की इस सफलता पर माँ सरोज पाठक, सेवानिवृत शिक्षक 95 वर्षीय बाबा कृष्णा पाठक खुशी व्यक्त करते हुए आगे पढ़ाई के लिए आशीर्वाद देते हुए सफलता की कामना कर रहे हैं।तृप्ति रानी की इस सफलता से पंचायत की मुखिया शाहीन प्रवीण,समाजसेवी उमर खा,प्रखण्ड प्रमुख उषा देवी,समाजसेवी सोमेश्वर नाथ उर्फ बीनू तिवारी, पुर्व प्रमुख किरण देवी,भाजपा मंडल अध्यक्ष वकील कुमार चौधरी,पूर्व जीप सदस्य आशुतोष कुमार उर्फ पप्पू पाण्डेय,जदयू नेता यतीन्द्र कश्यप, ऋषि सिंह, जदयू नेता रिपुरंजन सिंह, कौशल पाण्डेय,राजू पाण्डेय,परमानंद पाण्डेय, पत्रकार राकेश द्विवेदी, मुकुल मनोहर पाण्डेय, आनंद किशोर पाण्डेय, ओंकार नाथ तिवारी, उमेश गिरि, रंजीत तिवारी, संतोष पाण्डेय, उप प्रमुख प्रतिनिधि गुड्डू सिंह,सेवा निवृत्त शिक्षिका इन्दु कुमारी,भोली मंडल, मनोज सिंह, मनोज मांझी सहित सैकड़ों लोगों ने हर्ष व्यक्त करते हुए तृप्ति को बधाई दी है।

Previous articleब्रेकिंगः गोपालगंज से अपहृत बजाल एलियांज कर्मी सुगौली से कराया गया मुक्त
Next articleबीते 24 घंटे में आए कोरोना के 35 हजार नए मामले, 33 हजार लोग हुए डिस्चार्ज