Home कोरोना बीते 24 घंटे में आए कोरोना के 35 हजार नए मामले, 33...

बीते 24 घंटे में आए कोरोना के 35 हजार नए मामले, 33 हजार लोग हुए डिस्चार्ज

नेशनल डेस्क। यूथ मुकाम न्यूज नेटवर्क
भारत में कोरोना संक्रमण के मामलों में बढ़ोतरी जारी है। बीते 24 घंटे में कोरोना के 35 हजार नए मामले सामने आए हैं।  वहीं, 33 हजार 798 मरीजों को अस्पतालों से छुट्टी दे दी गई है। पिछले चार दिनों से पॉजिटिव मरीजों की संख्या बढ़ती जा रही है और स्वस्थ होने वालों का आंकड़ा कम हो रहा है। वहीं 17 सितंबर को कोरोना के 34 हजार नए मामले सामने आए थे, यानी एक दिन में कोरोना के एक हजार नए मामले सामने आ गए हैं। कोरोना के रिकवरी रेट 97.65 फीसदी तक पहुंच गया है। कोरोना के बढ़े मामलों में केरल का बड़ा योगदान है। केरल में कोरोना के दैनिक मामले 20 हजार के पार आ रहे हैं। डेल्टा वैरिएंट की वजह से संक्रमितों की संख्या बढ़ती जा रही है।

रिकॉर्ड टीकाकरण पर कांग्रेस ने साधा निशाना
वहीं, आईसीएमआर के मुताबिक, 17 सितंबर तक 55,07,80,273 कोरोना सैंपल टेस्ट किए गए हैं। वहीं, शुक्रवार को 2.5 करोड़ लोगों को कोरोना वैक्सीन लगाई गई है। जो एक दिन में लगाए गए सर्वाधिक टीकाकरण का रिकॉर्ड है। देश में अभी तक 24 घंटे के भीतर इतनी बड़ी संख्या में लोगों को टीका नहीं लगाया गया था। दरअसल, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन पर भाजपा ने 1 करोड़ से ज्यादा टीकाकरण करने का लक्ष्य रखा था, लेकिन भाजपा ने लक्ष्य पूरा करते हुए यह आंकड़ा ढाई करोड़ तक पहुंचा दिया। हालांकि, कांग्रेस ने इस पर सवाल खड़े किए हैं। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता पी चिदंबरम ने कहा कि भाजपा शासित राज्यों में सिर्फ टीकाकरण अभियान को बढ़ाया गया।

देश में कोरोना महामारी आंकड़ों में
बीते 24 घंटे में कुल नए केस आए-35,662
बीते 24 घंटे में कुल ठीक हुए- 33,798
बीते 24 घंटे में कुल टीका- 2.5 करोड़
देश में अभी सक्रिय मरीजों की संख्या-  3.40 लाख
अब तक कुल संक्रमित हुए लोग- 3.33 करोड़
अब तक कुल ठीक हुए लोग- 3.26 करोड़
अब तक कुल मौतें- 4,42 लाख
अब तक कुल टीकाकरण- 80 करोड़

Previous articleजेइ मेन्स की परीक्षा में तृप्ति रानी ने सफलता पाकर चंपारण का नाम किया रोशन, आईएएस बनने की तमन्ना
Next articleआर.एन रवि ने तमिलनाडु के राज्यपाल के रूप में ली शपथ, सीएम एम.के. स्टालिन रहे मौजूद