मोतिहारी। यूथ मुकाम न्यूज नेटवर्क
मुफस्सिल, लखौरा व पीपराकोठी थाना क्षेत्रों में अलग-अलग हादसों में में तीन लोगों की मौत हो गयी। लखौरा थाना क्षेत्र के झिटकहिया के ललन सहनी 35 सड़क हादसा में 8 मार्च को जख्मी हो गया। इलाज के लिये उसे छतौनी के एक निजी नर्सिंग होम में भर्ती कराया गया। इलाज के दौरान उसकी मौत हो गयी।
वहीं मुफस्सिल थाना क्षेत्र के मधुबनीघाट के राहुल कुमार 8 मार्च को बाइक दुघर्टना में जख्मी हो गया। छतौनी के निजी नर्सिंग होम में इलाज के दौरान उसकी मौत हो गयी। पुलिस ने दोनों शवों को बरामद कर पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया । नगर थाना क्षेत्र के नकछेद टोला मोहल्ले के राज कुमार पीपराकोठी में सड़क हादसा में जख्मी हो गया। मौके पर ही उसकी मौत हो गयी।