Home न्यूज मोतिहारी में आग में जलकर बच्ची समेत दो की मौत, तीन दर्जन...

मोतिहारी में आग में जलकर बच्ची समेत दो की मौत, तीन दर्जन से अधिक घर खाक, लाखों की क्षति

मोतिहारी। यूथ मुकाम न्यूज नेटवर्क
कल्याणपुर व शिकारगंज क्षेत्र में होली के एक दिन पूर्व (मंगलवार) हुई अगलगी में एक बच्ची व एक अधेड़ की जलने से मौत हो गयी। जबकि तीन दर्जन से अधिक घर जल गये। पहली घटना में कल्याणपुर प्रखंड की बड़ा बड़हरवा महानंद पंचायत के मठ कल्याण में खाना बनाने के दौरान लगी आग ने सात लोगों के घर जल गए। घटना में रोमा कुमारी (03) उर्फ रूमा कुमारी की झुलसने से मौत हो गयी। वह होली को लेकर अपने माता पिता के साथ ननिहाल आई थी। रोमा सिसवा खरार के मननपुर निवासी मुकेश शर्मा की पुत्री थी। दूसरी घटना पिपराखेम पंचायत के जगदीशपुर की है। यहां बिजली की शॉर्ट सर्किट से हुई अगलगी में 32 घर जलकर राख हो गए। आग शिवनाथ दास के घर से निकली व देखते ही देखते 32 घरों को अपनी चपेट में ले लिया। ग्रामीण बता रहे थे कि आग सिलेंडर विस्फोट के बाद तेजी से फैल गया।

इधर, शिकारगंज थाना क्षेत्र के हरनरैना गांव में मंगलवार की रात बिजली के शॉर्ट सर्किट से लगी आग में एक व्यक्ति जिन्दा जल गया। बकरियों को घर से बाहर निकालने के क्रम में वह आग की लपटों के बीच फंस कर जल गया। उसकी पहचान ग्रामवासी महेन्द्र मंडल (56) के रूप में हुई है। घटना के समय वह अपनी पक्का मकान के सामने झोपड़ीनुमा घर में सोया हुआ था। इसी बीच मध्य रात्रि को बिजली के शॉर्ट- सर्किट से घर में अचानक आग लग गई। आग लगते ही उन्होंने घर में बंधे हुए भैंस को बाहर निकाल कर बांध दिया। फिर बकरियों को बाहर निकालने के लिए घर में प्रवेश किया। तब तक आग की लपटें काफी ऊंची हो गई थीं। जिसमें वह बुरी तरह घिर गया। आग में घिरते ही वह अपने बड़े भाई शिवनंदन मंडल व पोता करण मंडल को बचाव के लिए पुकारने लगा। लेकिन गहरी नींद में होने के कारण वे लोग तत्क्षण बचाव के लिए नहीं पहुंच पाए। जब वे लोग पहुंचे तब तक उसकी मौत हो चुकी थी।

Previous articleमोतिहारी में अलग-अलग सड़क हादसों में तीन की मौत, पुलिस ने किया यह काम
Next articleहरसिद्धि में नाबालिग बच्ची के साथ तीन दरिंदों ने किया सामूहिक दुष्कर्म, एक धराया