Home न्यूज खरीफ मौसम में जलवायु अनुकूल खेती के साथ मोटे अनाज उत्पादकता बढ़ाने...

खरीफ मौसम में जलवायु अनुकूल खेती के साथ मोटे अनाज उत्पादकता बढ़ाने को कृषि विभाग की यह पहल

मोतिहारी। यूथ मुकाम न्यूज नेटवर्क
जिला कृषि विभाग ने आगामी खरीफ मौसम में जलवायु अनुकूल खेती के साथ मोटे अनाज उत्पादकता बढ़ाने को लेकर कई योजना बनायी है।

कृषि विभाग से मिली जानकारी के अनुसार इसके लिए बड़े पैमाने किसानों को जागरूक किया जाएगा। किसानों को मोटे अनाज के महत्व को बताते हुए उन्हे इसकी खेती करने के लिए प्रेरित किया जाएगा। साथ ही जीरो टिलेज व सीड ड्रिल मशीन से धान सहित अन्य खरीफ की खेती करायी जाएगी।

बताया गया कि लगातार मौसम कृषि के प्रतिकूल होती जा रही है, ऐसे में किसानों को इसके मद्देनजर खरीफ फसलों की सीधी बुआई करायी जाएगी। साथ ही रसायनिक खेती के बजाय जैविक खेती को बढ़ावा देने के लिए भी अभियान चलाया जाएगा। वहीं खेती में ड्रोन के उपयोग बढ़ाने के लिए भी कृषि विभाग पहल करेगा। इसके लिए अगामी 26 मई को जिला स्तरीय प्रशिक्षण सह उपादान वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया जायेगा,वही 27 मई से 10 जून तक प्रखंड स्तर व 15 जून से 5 जुलाई तक पंचायत स्तर पर कार्यक्रम आयोजित किये जाएंगे। इस दौरान प्रतिदिन कम से कम तीन पंचायतों किसानों को सामूहिक रूप से प्रशिक्षित किया जाएगा।

Previous articleसुगौली में ऑनर किलिंग मामले में पुलिस कार्रवाई जारी, पहले लड़की की मां अब चाची हिरासत में
Next articleजन सुराज पदयात्राः भारत-पाक नहीं, अपने बच्चांे के शरीर पर कपड़े व पैरों में चप्पल नहीं होने के नाम पर दें वोट, बोले पीके