मोतिहारी। यूथ मुकाम न्यूज नेटवर्क
मोतिहारी शहर के छतौनी स्थित सब्जी मंडी के ठेकेदार हरि साह के साथ कुछ बदमाशो ने कब्जे में लेकर मारपीट की। इस दौरान उससे सादे कागज पर हस्ताक्षर भी कराया गया। पीड़ित ठेकेदार हरि साह ने बताया कि छतौनी सब्जी मंड़ी को लेकर चंद बदमाश उनकी हत्या की साजिश रचने में जुटे है।
परिणाम स्वरूप लखौरा थाना के नौरंगिया पंचायत अंतर्गत नारायण चौक पर ज्योहिं हरि साह अपनी जाईलो गाड़ी से पंचायती के लिए पहुंचे, इस बीच कुछ बदमाशो ने श्री साह को कब्जे में लेकर नौरंगिया गांव पहुंचे, जहां उनके साथ मारपीट की गई। वहीं जबरन मुखिया रमेश यादव के समक्ष समझौता पत्र बनाकर जर्बदस्ती दस्खत करा लिया गया। इस घटना के बाद से ठेकेदार हरि साह एवं उनका पूरा परिवार भयाक्रांत है। उसने एसपी, डीएसपी सहित लखौरा थानाध्यक्ष को आवेदन देकर न्याय एवं सुरक्षा की गुहार लगाई है।