Home न्यूज तेतरियाः देशव्यापी किसान आंदोलन के पक्ष में महागठबंधन का एक दिवसीय धरना-प्रदर्शन

तेतरियाः देशव्यापी किसान आंदोलन के पक्ष में महागठबंधन का एक दिवसीय धरना-प्रदर्शन

मोतिहारी। एके झा
तेतरिया प्रखंड परिसर में कृषि बिल के विरोध एवं देशव्यापी किसान आंदोलन के पक्ष में तेतरिया प्रखंड परिसर में महागठबंधन नेताओं ने एक दिवसीय विरोध-प्रदर्शन किया।

 

जिसमें दर्जनों की संख्या में कांग्रेस, राजद ,सीपीआई कार्यकर्ताओं ने अपनी एकता का परिचय देते हुए सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। यह धरना-प्रदर्शन किसान विरोधी काला कानून वापस लेने ,किसानों को कृषि इनपुट का समुचित लाभ दिए जाने, तेतरिया अंचल में किसानों का जमाबंदी नेट पर डाले जाने को लेकर धरना-प्रदर्शन किया गया। इस बाबत सीपीआई के पिपरा विधानसभा प्रत्याशी राज मंगल प्रसाद ने बताया कि किसान देश के मालिक हैं, उनके द्वारा खाद्यान्नों को उपज का सही मूल्य नहीं मिलने के कारण भी किसानों की स्थिति बदतर होती जा रही है। आज दिल्ली में सरकार व किसान संगठनों के साथ वार्ता होनी है। वार्ता का कोई नतीजा नहीं निकला तो हम सब चरणबद्ध तरीके से पुनः धरना-प्रदर्शन करेंगे। मौके पर राजद के किसान प्रकोष्ठ के प्रदेश उपाध्यक्ष अमरलाल राय ,राजद जिला महासचिव रामबाबू यादव, राजद के पूर्वप्रखंड अध्यक्ष राधामोहन सिंह यादव ,कांग्रेस प्रखंड अध्यक्ष , शिवजी पासवान ,सुभाष चैरसिया, अकीन्दर राम ,मनोज श्रीवास्तव, योगेंद्र यादव सहित अन्य उपस्थित थे।

Previous articleकल्याणपुरः बाल संरक्षण समिति की बैठक में बच्चों के अधिकारों व कानूनों की दी गई विस्तृत जानकारी
Next articleबिहार में 4154 करोड़ की लागत से 120 जगहों पर बनेंगी बाईपास सड़कें, सीएम नीतीश ने लगाई मुहर