Home न्यूज बिहार में 4154 करोड़ की लागत से 120 जगहों पर बनेंगी बाईपास...

बिहार में 4154 करोड़ की लागत से 120 जगहों पर बनेंगी बाईपास सड़कें, सीएम नीतीश ने लगाई मुहर

बिहार डेस्क। यूथ मुकाम
बिहार में 120 जगहों पर बाईपास सड़कें बनाई जाएंगी, इनमें से 31 राष्ट्रीय उच्च पथ पर होंगी एवं बाकी 89 स्टेट हाईवे पर होंगी। सूबे में बाइपास निर्माण पर सीएम नीतीश ने सहमति दे दी है।

 

बिहार में 120 जगहों पर बनने वाले बाईपास की कुल लंबाई 708 किलोमीटर होगी।इस निर्माण पर करीब 4154 करोड़ों रुपए खर्च होंगे। बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने आज इस पर सहमति दे दी है। सूबे में अगले 2 वित्तीय वर्षों में सभी बाईपास निर्माण की योजना की स्वीकृति प्रदान करने का निर्देश दिया गया है.

सीएम नीतीश ने पथ निर्माण विभाग को निर्देश दिया है कि अगले 3 वर्षों में सभी स्थानों पर बाईपास निर्माण का कार्य पूरा कर लिया जाए. मुख्यमंत्री ने आज की मीटिंग में कहा कि बाईपास निर्माण से बिहार के किसी भी कोने से राजधानी पटना अधिकतम 5 घंटे में पहुंचना आसान हो जाएगा. सीएम नीतीश ने अधिकारियों को कहा है कि सभी जगहों पर 7 मीटर चैड़ाई का बाईपास बने। जहां-जहां एलिवेटेड सड़क की जरूरत हो वो भी बनायें. मुख्यमंत्री ने अन्य महत्वपूर्ण योजनाओं में तेजी से बढ़ाने की आवश्यकता पर बल दिया. मुख्यमंत्री ने कहा कि दानापुर कैंट का बाईपास पथ बनाने की जरूरत है. साथ ही जेपी सेतु के समानांतर चार लेन पुल बनाने सहित अन्य सभी महत्वपूर्ण योजनाओं में तेजी से कार्य बढ़ाने की जरूरत है.

Previous articleतेतरियाः देशव्यापी किसान आंदोलन के पक्ष में महागठबंधन का एक दिवसीय धरना-प्रदर्शन
Next articleबिहार में नौ माह के बाद खुले स्कूल व कोचिंग संस्थान, लौटी चहल-पहल, प्रशासन की ये गाइडलाइन्स