मोतिहारी। एसके पांडेय
जिला नियोजनालय, मोतिहारी, पूर्वी चम्पारण, प्राक परीक्षा प्रशिक्षण केंद्र,एम० एस० कॉलेज (M. S. College) मोतिहारी, और टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (TCS) के संयुक्त प्रयास से पूर्वी चम्पारण जिले में TCS द्वारा युवाओं को रोज़गार परक निःशुल्क प्रशिक्षण दिया जा रहा है।
TCS द्वारा अपने युथ एम्प्लॉयमेंट प्रोग्राम (TCS-YEP) के तहत आर्थिक रूप से कमजोर स्नातकों को निःशुल्क 100 घंटो (20 दिन) की रोज़गार परक प्रोफेशनल स्किल्स जैसे बिज़नेस कम्युनिकेशन स्किल्स और क्वांटिटेटिव एप्टीट्यूड इत्यादि की ट्रेनिंग दी जाती है। इसी क्रम में आज से 20 दिनों का प्रशिक्षण सत्र का आयोजन प्राक परीक्षा प्रशिक्षण केंद्र में प्रारंभ किया गया,जिससे छात्र छात्राओं में स्किल डेवलपमेंट को विकसित किया जा सके। इस प्रशिक्षण सत्र को जिला नियोजनालय पूर्वी चम्पारण मोतिहारी की तरफ से श्री अतुल कुमार श्रीवास्तव, महात्मा गांधी नेशनल फेलो, श्री नीलेश कुमार यंग प्रोफेशनल, और टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज की तरफ से श्री अंकित झा, ट्रेनर ने संबोधित किया और छात्र छात्राओं को प्रोफेशनल स्किल के गुर सिखाए।