मोतिहारी। यूथ मुकाम न्यूज नेटवर्क
मोतिहारी में बम बांधने ने दौरान हुए धमाके में एक के घायल होने की बात सामने आ रही है। घटना सोमवार रात्रि महुआवा ओपी क्षेत्र पचपोखरिया ब्रह्म स्थान के पास खेत की है। बम फटने के कारण घटना स्थल के आसपास खून का छींटा फैला है। वही घायल का घड़ी और बाइक की चाभी भी वहीं पड़ी थी।
वहीं घटना स्थल से बम का डाले गए काटी सहित अन्य समान बरामद हुआ है। घटना की सूचना मिलने के बाद मौके पर रक्सौल एसडीपीओ आईपीएस चंद्रप्रकाश मौके पर पहुंच कर घटना जायजा लिया। महुआवा ओपी के दफदार प्रमोद कुमार सिंह के लिखित बयान पर अज्ञात के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज की गई है।
क्या है पूरा मामला
27 फरवरी की रात में महुआवा ओपी क्षेत्र के पंचपोखरिया ब्रह्म स्थान के सरेह में काफी तेज धमाका हुआ। 28 फरवरी को ग्रामीण जब खेत की ओर गए। तो शंकर राय के खेत में टूटे हुए अवस्था में घड़ी, एक अंगूठी, लोहे का कांटी, मोटर साइकिल का चाभी, तुलसी जर्दा के डब्बा का ढ़क्कन, गिट्टी तथा काफी मात्रा में खून का धब्बा, बगल में लकड़ी काटने वाली आरी एवं लकड़ी का काटा हुआ डंडा पड़ा देखा। जिसकी सूचना ग्रामीणों ने स्थानीय थाना को दी। मौके पर पहुंची पहुंच घटना की जानकारी अधिकारियों को दिया।
रक्सौल एसडीपीओ आईपीएस चंद्रप्रकाश मौके पर पहुंच, डॉग स्क्वायड टीम को बुलाया।लेकिन डॉग स्क्वायड की टीम बुलाई लेकिन सफलता नहीं तो, बुधवार को एफएसएल की टीम को बुलाया, वही घटना स्थल से सेंपल एकत्र कर जांच के लिए अपने साथ ले गई।
क्या कहते है एसडीपीओ
रक्सौल एसडीपीओ चंद्र प्रकाश ने बताया की 27 फरवरी के मध्य रात्रि में पंचपोखरिया गांव में धमाका हुआ था। जिसकी सूचना ग्रामीणों ने देर से कल होकर 28 फरवरी को दिया।घटना स्थल का मुआयना करने पर प्रतित हो रहा है कि बम बनाते समय विस्फोट हुआ है।जिसमें कितने लोग जख्मी हुए हैं। कहना मुश्किल है।लेकिन घटना में एक या उससे अधिक लोग जख्मी हुए होंगे।जिसकी जांच की जा रही है।