Home न्यूज सक्सेस स्टोरीः कोरोना काल ने बना दिया कामगार से कंपनी आनर,...

सक्सेस स्टोरीः कोरोना काल ने बना दिया कामगार से कंपनी आनर, चनपटिया बना स्टार्टअप जोन, स्थानीय लोगों को मिल रहा रोजगार

बेतिया डेस्क। यूथ मुकाम न्यूज नेटवर्क
पश्चिम चंपारण के चनपटिया में स्टार्टअप जोन शुरू करने वाले उद्यमियों की संख्या निरंतर बढ़ रही है। लुधियाना में इम्ब्राॅडरी उद्यम संचालित करने वाले वासुदेव सोनी शीघ्र अधिष्ठापित करेंगे दो आधुनिक मशीन। साड़ी, लहंगा, स्टाॅल, डिजायनर कुर्ती आदि का यहां निर्माण करेंगे, जिससे स्थानीय लोगों को रोजगार मिलेगा।
जिला प्रशासन द्वारा कोरोना काल में जिले में वापस लौटे बहुत सारे लोगों को श्रमिक व कामगार से ऑनर बना दिया गया है।

जिला प्रशासन की मदद से स्टार्टअप जोन

जिला प्रशासन की मदद से स्टार्टअप जोन चनपटिया में व्यवस्थित तरीके से विभिन्न प्रकार के उद्यम संचालित किये जा रहे हैं, जहां हजारों व्यक्ति रोजगार प्राप्त कर जीविकोपार्जन कर रहे हैं।
स्टार्टअप जोन अंतर्गत विभिन्न उद्योगों का संचालन करने वाले उद्यमियों को कई तरह की सुविधाएं प्रदान की जा रही है। अबतक 27 उद्यमियों द्वारा सफलतापूर्वक विभिन्न उद्यमों का संचालन किया जा रहा है। देश-विदेशों में जिले के निर्मित प्रोडक्ट्स की निरंतर मांग भी बढ़ रही है।

 

जिला प्रशासन द्वारा स्टार्टअप जोन में उद्यम संचालित करने हेतु लोगों को विभिन्न प्रकार की सुविधाएं प्रदान की गयी। जिसके आलोक में बहुत सारे लोग यहां अपना उद्यम संचालित करने के इच्छुक है।

इसी परिप्रेक्ष्य में लुधियाना में इम्ब्राॅडरी मशीन के माध्यम से विभिन्न प्रोडक्ट्स का निर्माण करने वाले श्री वासुदेव सोनी ने भी जिला प्रशासन से स्टार्टअप जोन अंतर्गत अपना उद्यम संचालित करने की इच्छा जाहिर की। तदआलोक में जिला प्रशासन द्वारा इनके कार्ययोजना की समीक्षा की गयी तथा सहमति व्यक्त की गयी। अब श्री सोनी लुधियाना में संचालित पूरे इम्ब्राॅडरी सेटअप को स्टार्टअप जोन चनपटिया में अधिष्ठापित कर रहे हैं। लुधियाना से दो इम्ब्राॅडरी मशीनें ट्रांसपोर्ट के माध्यम से जिले में शीघ्र ही पहुँच जायेगी।

प्रबंधक, डीआरसीसी, शैलेश पाण्डेय ने बताया कि इम्ब्राॅडरी मशीन के ऑनर श्री वासुदेव सोनी मूल रूप से बैरिया प्रखंड के रहने वाले हैं, जो पिछले 30 सालों से इस प्रोफेशन में बतौर कामगार के रूप में कार्य कर रहे थे। विगत पांच वर्ष पूर्व लुधियाना में इन्होंने अपनी खुद की दो इम्ब्राॅडरी मशीनें अधिष्ठापित कर विभिन्न प्रोडक्ट्स का उत्पादन कर रहे हैं।

 

जिला प्रशासन द्वारा उद्यम शुरू करने हेतु दी जा रही विभिन्न सुविधाओं के मद्देनजर श्री सोनी द्वारा संपर्क किया गया तथा जिला प्रशासन द्वारा उन्हें चनपटिया स्टार्टअप जोन में इम्ब्राॅडरी मशीनें अधिष्ठापित करने हेतु सहमति प्रदान की गयी है। शीघ्र ही श्री सोनी साड़ी, लहंगा, स्टाॅल, डिजायनर कुर्ती आदि का निर्माण जिले में ही करेंगे।

Previous articleब्रेकिंगः पीपरा में हथियार व लूट के 45 हजार रुपये संग तीन बदमाश धराये
Next articleटीकाकरण में तीव्रता लाने के लिए बेतिया में ‘वैक्सीन ऑन डिमांड’ की नयी पहलः जिलाधिकारी