Home न्यूज टीकाकरण में तीव्रता लाने के लिए बेतिया में ‘वैक्सीन ऑन डिमांड’ की...

टीकाकरण में तीव्रता लाने के लिए बेतिया में ‘वैक्सीन ऑन डिमांड’ की नयी पहलः जिलाधिकारी

बेतिया डेस्क। यूथ मुकाम न्यूज नेटवर्क
जिले के विभिन्न संगठनों, संस्थानों, समूहों,समितियों को ऑन डिमांड उनके द्वारा बताये स्थल पर जाकर कोरोना का टीका दिलाया जाएगा।
कम से कम 50 व्यक्ति का समूह हो तैयार तो 9470003201, 9430823201, 9473191874 एवं 9771492066 पर काॅल या व्हाट्सएप के माध्यम से अपनी तिथि फिक्स करायें, टीका एक्सप्रेस टीम चिन्हित स्थान पर जाकर टीकाकरण करेगी । तीन से चार दिनों के अंदर बताये गये स्थल पर मेडिकल टीम जाकर लगायेगी कोविड-19 टीका देगी।
18 प्ल्स एवं 45 प्लस सभी का ऑन-द-स्पाॅट टीकाकरण होगा। 200 टीका लेने वाले समूह को गोल्ड, 100 से ज्यादा को सिल्वर एवं 50 से ज्यादा को ब्राॅन्ज टीम का प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया जाएगा। जिलाधिकारी ने कहा कि प्रत्येक व्यक्ति कम से कम पांच और व्यक्तियों को टीका लगवायें।
कोरोना संक्रमण से बचाव हेतु कोविड-19 टीका ही एकमात्र साधन है। जिले में 18 प्लस शत-प्रतिशत लोगों को कोविड-19 टीका दिलवाने के उदेश्य से जिला प्रशासन द्वारा कई कदम उठाये गये हैं। इसी क्रम में दिनांक-18.06.2021 से वैक्सीन ऑन डिमांडष्मुहिम की शुरूआत की जा रही है ताकि शत-प्रतिशत व्यक्तियों को टीका के लाभ से आच्छादित किया जा सके और कोरोना संक्रमण से बचाया जा सके।

इसी परिप्रेक्ष्य में जिलाधिकारी कार्यालय प्रकोष्ठ में एक महत्वपूर्ण बैठक आहूत की गयी। इस अवसर पर सहायक समाहर्ता, श्री एस. सेधु माधवन, उप विकास आयुक्त, श्री रवीन्द्र नाथ प्रसाद सिंह, सिविल सर्जन, डाॅ0 अरूण कुमार सिन्हा, विशेष कार्य पदाधिकारी, जिला गोपनीय शाखा, श्री बैद्यनाथ प्रसाद सहित स्वास्थ्य विभाग की पूरी टीम उपस्थित रही।
जिलाधिकारी, कुंदन कुमार ने कहा कि वैक्सीन ऑन डिमांड मुहिम का संचालन सफलतापूर्वक करना है। यह बेहद ही महत्वपूर्ण कार्य है। जिलेवासियों को कोरोना संक्रमण से मुक्ति दिलाने के लिए यह बहुत ही कारगर साबित होगा। सभी अधिकारी, मेडिकल ऑफिसर इस कार्य में अपना बेस्ट दें। इस हेतु सभी आवश्यक तैयारियां अविलंब पूरी कर ली जाय।
जिलाधिकारी द्वारा जिलेवासियों से अपील करते हुए कहा गया है कि 18 प्लस सभी व्यक्ति यह संकल्प लें कि अनिवार्य रूप से कोविड-19 टीका लेंगे तथा कम से कम पांच अन्य व्यक्तियों को भी टीका लगवायेंगे। साथ ही अपने परिवार के सभी सदस्यों को भी टीका लगवायेंगे। उन्होंने कहा है कोरोना संक्रमण से बचाव हेतु एकमात्र साधन वैक्सीन ही है। जिला प्रशासन समूचे जिलेवासियों को कोरोना संक्रमण से बचाव हेतु हरसंभव प्रयास कर रहा है। जिले के एक-एक व्यक्ति को जागरूक होकर बिना किसी संकोच, अंधविश्वास एवं अफवाह में पड़े अवश्य टीका लेना होगा, तभी जाकर हमारा जिला कोरोना संक्रमण से पूरी तरह निजात पा सकेगा।

उन्होंने कहा कि वैक्सीनेशन की शुरूआत सबसे पहले पीएचसी स्तर पर प्रारंभ किया गया। इसके बाद लोगों की सुविधा के मद्देनजर टीकाकरण स्थलों को बढ़ाया गया, मोबाईल वैक्सीनेशन वैन (टीका एक्सप्रेस) के माध्यम से गांव-पंचायत जाकर लोगों को टीका से लाभान्वित किया गया।

साथ ही अर्बन एरिया में भी मोबाईल वैक्सीनेशन वैन (टीका एक्सप्रेस) की शुरूआत की गयी और लोगों की सुविधाओं का ख्याल करते हुए 18 प्लस व्यक्तियों को बिना किसी रजिस्ट्रेशन और स्लाॅट बुकिंग के ऑन-द-स्पाॅट टीका की सुविधा प्रदान की गयी है। इसी कड़ी में 18 जून से ष्वैक्सीन ऑन डिमांडष् मुहिम शुरू की जा रही है। जिले के सभी राजनीतिक, सामाजिक, धार्मिक, स्पोर्ट्स तथा अन्य सभी, संगठनध्संस्थानध्समूहध्समिति इस मुहिम में अपना योगदान दें तथा पश्चिम चम्पारण जिले को कोरोनामुक्त कराने में जिला प्रशासन की सहायता करें।

 

Previous articleसक्सेस स्टोरीः कोरोना काल ने बना दिया कामगार से कंपनी आनर, चनपटिया बना स्टार्टअप जोन, स्थानीय लोगों को मिल रहा रोजगार
Next articleSTET 2019: 22 जून तक जारी हो सकता बिहार शिक्षक पात्रता परीक्षा 2019 के साइंस, उर्दू व संस्कृत विषय के रिजल्ट, इस चरण में होगी बहाली