नेशनल डेस्क। यूथ मुकाम न्यूज नेटवर्क
यूपी से धर्मनगरी में जाकर सेक्स रैकेट चलाने के आरोप में पुलिस ने गिरफ्तारी की है। होटल में सेक्स रैकेट का भंडाफोड़ करते हुए पुलिस ने दिल्ली,पंजाब, सहित अन्य राज्यों की लड़कियों को मुक्त करवाया है। हरिद्वार के भूपतवाला क्षेत्र के दो होटलों में चल रहे जिस्मफरोशी के धंधे का खुलासा हुआ है।
पुलिस टीम ने दो होटल मैनेजरों को गिरफ्तार करते हुए दिल्ली-पंजाब की दो महिलाएं मुक्त कराई गई है। फरार होने में कामयाब रहे सेक्स रैकेट के सरगना महिला-पुरुष दलाल की तलाश में पुलिस टीम सरगर्मी से जुटी हुई है, जिन्हें जल्द गिरफ्तार करने का दावा किया गया है।
जिला पुलिस कार्यालय कैंपस में पत्रकारों को जानकारी देते हुए एसएसपी अजय सिंह ने बताया कि पिछले कई दिन से होटलों में जिस्मफरोशी के धंधे की सूचना मिल रही थी। मानव तस्करी निरोधक दस्ते और सीआईयू को जिस्मफरोशी के रैकेट के खुलासे की जिम्मेदारी सौंपी गई थी।
बताया कि सीआईयू टीम ने ग्राहक बनकर सामने आर्ठ एक महिला दलाल से व्हाटसअप पर संपर्क साधा, जिसके बाद ग्राहक बने पुलिसकर्मियों को महिलाओं की फोटो उपलब्ध कराए गए। बकौल एसएसपी घेराबंदी करते हुए चार पुलिसकर्मी ग्राहक बनकर दूधाधारी चौक से चंद कदम की दूरी पर होटल हिल व्यू में पहुंच गए, जहां से दिल्ली-पंजाब की दो महिलाएं मुक्त कराई गई।
सामने आया कि काम की तलाश में आई महिलाओं की मुलाकात रेलवे स्टेशन पर सपना राजपूत नाम की महिला से हुई थी, जिसने उन्हें जिस्मफरोशी के धंधे में उतार दिया था। उसी ने ही उनकी मुलाकात होटल हिल व्यू के मैनेजर इबदुल्लाह उर्फ रिहान, उसके साथी सोनू एवं होटल रैमसन के मैनेजर मुकेश शर्मा से कराई थी। बताया कि सपना राजपूत और सोनू ही ग्राहक लेकर आते थे।
बताया कि आरोपी मैनेजर इबदुल्लाह उर्फ रिहान निवासी निवासी ग्राम रसूलपुर दबेढी थाना कोतवाली बुढ़ाना मुजफ्फरनगर यूपी एवं मुकेश शर्मा पुत्र सतपाल शर्मा निवासी जींद सदर जिला जिंद हरियाणा को गिरफ्तार कर लिया जबकि सोनू और सपना राजपूत की तलाश जारी है।
बताया कि पीड़ित महिलाओं को बयान के लिए कोर्ट में पेश किया जाएगा, जिसके बाद उनके परिजन की सुपुर्दगी में दे दिया जाएगा। इस दौरान एसपी सिटी स्वतंत्र कुमार सिंह, एसपी अपराध रेखा यादव मौजूद रहे।
रकम का ऐसे होता था बंटवारा
ग्राहक से मिलने वाली रकम का 25 प्रतिशत ही जिस्मफरोशी के धंधे में उतार दी गई महिलाओं को मिलता था। पुलिसिया पूछताछ में सामने आया कि पूरी रात के लिए एक महिला को भेजने के नाम पर छह से आठ हजार रुपए की डिमांड की जाती थी। कम समय के लिए कम पैसे की मांग की जाती है। पुलिस की माने तो 75 प्रतिशत रकम होटल मैनेजर और दलाल का सिंडीकेंट हड़प जा