Home न्यूज मुजफ्फरपुर में मोतिहारी के एक मजदूर की बेरहमी से हत्या, इस कारण...

मुजफ्फरपुर में मोतिहारी के एक मजदूर की बेरहमी से हत्या, इस कारण दिया गया घटना को अंजाम

बिहार डेस्क। यूथ मुकाम न्यूज नेटवर्क
मुजफ्फरपुर ज़िले में रविवार की देर रात मोतिहारी के एक मजदूर की बेरहमी से हत्या कर दी गई। उसके साथ जमकर मारपीट भी की गई। पहले उसे सरिया से मारा गया, फिर सिर में घुसा दिया। जिससे उसकी मौत हो गई। सोमवार सुबह उसका शव कमरे में मिला। पुलिस में शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। मामला ज़िले के अहियापुर थाना क्षेत्र का है।

अहियापुर थाना क्षेत्र के बैरिया में एक मजदूर की बेरहमी से हत्या कर दी गई। घटना के बाद इलाके में सनसनी फैल गई। घटना स्थल पर स्थानीय लोगों की भीड़ जुट गई। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची। शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है। घटना की जानकारी मिलने पर मृतक के परिजन एसकेएमसीएच पहुंचे। उसकी पहचान मोतिहारी ज़िले के पकड़ीदयाल के 30 वर्षीय मोहम्मद मुस्तफा के रूप में हुई है।

मृतक के भाई कमरुद्दीन ने बताया कि बीते चार महीने से वह शहर में मजदूरी का काम कर रहा था। बैरिया में किराए पर कमरा लेकर रहता था। ईद में वह घर गया था। रविवार को लौटकर आया था। रात को अपनी मां हसीना खातून से फोन पर बात भी की थी। उस समय वह खाना खाने जा रहा था। मुस्तफा का हाल समाचार पूछने के बाद मां ने फोन रख दिया।

ठेकेदार ने कॉल कर दी जानकारी

इसके बाद अगले सुबह उसकी मौत की खबर आई। स्वजन का कहना है की रात में कमरे में घुसकर उसकी हत्या कर दी गई। जिस ठेकेदार के अंदर वह काम करता था। उसी ने कॉल कर घटना के संबंध में जानकारी दी। मृत युवक की मां का कहना है कि यहां पर उसका कोई विवाद नहीं था। जो भी विवाद है वह गांव में ही है। हालांकि उन्होंने घटना के पीछे का स्पष्ट कारण नहीं बताया।

पूर्व के विवाद में हत्या की बात

पुलिस मामले की छानबीन कर रही है। लेकिन घटना और परिजन के बयान से प्रतीत हो रहा है की पूर्व से चल रहे किसी विवाद में ही उसकी हत्या की गई है। बहरहाल पुलिस सभी बिंदुओं पर जांच पड़ताल करने में जुट गई है। मुस्तफा शादीशुदा था। मुस्तफा को चार बच्चे भी हैं। पुलिस परिजन का बयान दर्ज करने में जुटी है।
पूरे मामले पर अहियापुर थानाध्यक्ष अरुण कुमार ने बताया कि एक युवक का शव मिला है। शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है। आगे की कार्रवाई की जा रही है।

 

Previous articleयूपी से जाकर धर्मनगरी में चला रहे थे सेक्स रैकेट, पुलिस ने ऐसे किया खुलासा
Next articleमोतिहारी शराबकांडः दो अवैध शराब कारोबारी दबोचे गये, दिल्ली से मंगाई थी जहरील स्प्रिट, ट्रांसपोर्ट कंपनी ने निभाई अहम भूमिका