Home न्यूज ग्रामीण विकास मंत्री श्रवण कुमार ने सरकारी योजनाओं की प्रगति की समीक्षा...

ग्रामीण विकास मंत्री श्रवण कुमार ने सरकारी योजनाओं की प्रगति की समीक्षा कर दिये ये निर्देश

मोतिहारी। यूथ मुकाम न्यूज नेटवर्क
ग्रामीण विकास मंत्री श्रवण कुमार ने शुक्रवार को सरकार की कई योजनाओं की प्रगति पर मोतिहारी में बैठक की। उन्होंने प्रधानमंत्री आवास योजना,मनरेगा, जल जीवन हरियाली अभियान, लोहिया स्वच्छ भारत अभियान के कार्य प्रगति से संबंधित जानकारी उपस्थित पदाधिकारियों से ली।

मंत्री ने कहा कि संबंधित पदाधिकारी मनरेगा के सभी इच्छुक मजदूरों को 100 दिनों का रोजगार उपलब्ध करायें। प्रधानमंत्री आवास योजना एवं मुख्यमंत्री वास स्थल क्रय योजना के तहत प्राप्त लक्ष्यों को एक माह में पूर्ण करने का निर्देश दिया।समीक्षा के क्रम में संबंधित पदाधिकारी को निर्देश दिया गया कि विभिन्न विभागों के द्वारा किए जा रहे कार्यों को यथाशीघ्र पूर्ण करना सुनिश्चित करें। इस अवसर पर मंत्री के आप्त सचिव अंजनी कुमार, निदेशक डीआरडीए, डीपीओ मनरेगा सहित सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी एवं कार्यक्रम पदाधिकारी, मनरेगा उपस्थित थे।

Previous articleगांजा तस्करी मामले के दो आरोपियों को 12-12 वर्षों का सश्रम कारावास, इतना जुर्माना भी
Next articleबिहार पुलिस विभाग में निकलने वाली है बंपर बहाली, इतने पदों पर होगी सीधी भर्ती