बिहार डेस्क। यूथ मुकाम न्यूज नेटवर्क
बिहार के पुलिस विभाग में बंपर बहाली निकलने वाली है। जेएस गंगवार ने बताया कि आने वाले दिनों में 21 हजार 3 सौ 91 सिपाहियों की सीधी बहाली की जाएगी। बहाली की प्रकिया को लेकर तैयारी की जा रही है। एडीजी मुख्यालय के मुताबिक इतनी बड़ी संख्या में बिहार पुलिस में पहली बार बहाली की जा रही है। इसकी विशेष जानकारी विज्ञापन के जरिए चयन परिषद के द्वारा दी जाएगी।
महिलाओं के लिए बेहतर मौका
एडीजी ने बताया कि 7 हजार 903 पद महिलाओं के लिए आरक्षित किया गया है। राज्य की महिलाओं को सशक्त बनाने के लिए ये कदम उठाया गया है। इस प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए 12वीं पास होना अनिवार्य है। जबकि सामान्य वर्ग के लिए आयु सीमा 18 से 25 साल, पिछड़ा व अन्य वर्ग के लिए 18 से 27 साल जबकि महिलाओं के लिए 18 से 28 साल रखी गई है। लिखित और शारीरिक परीक्षा के आधार पर बहाली की जाएगी।