Home न्यूज बीएचयू में राजनीति विज्ञान विभाग के प्रोफेसर संजय श्रीवास्तव बने महात्मा गांधी...

बीएचयू में राजनीति विज्ञान विभाग के प्रोफेसर संजय श्रीवास्तव बने महात्मा गांधी केंद्रीय विश्वविद्यालय के नये कुलपति

मोतिहारी। यूथ मुकाम न्यूज नेटवर्क
काशी हिन्दू विश्वविद्यालय (बीएचयू) में राजनीति विज्ञान विभाग के प्रोफेसर संजय श्रीवास्तव को महात्मा गांधी केंद्रीय विश्वविद्यालय (एमजीसीयू) मोतिहारी, बिहार का कुलपति नियुक्त किया गया है. उनका कार्यकाल पांच वर्ष का होगा.

राष्ट्रपति भवन से प्रो. संजय श्रीवास्तव नाम पर मुहर लगने के बाद शिक्षा मंत्रालय ने इसका आदेश भी जारी कर दिया है.

प्रोफेसर संजय ने बताया कि वह जल्द ही अपना नया कार्यभार ग्रहण करेंगे. मोतिहारी केंद्रीय विश्वविद्यालय में नई शिक्षा नीति के आधार पर पठन-पाठन को बेहतर बनाना उनकी प्राथमिकता होगी. बीएचयू कोर्ट के सदस्य और स्कूल बोर्ड के उपाध्यक्ष रहने के साथ ही प्रोफेसर संजय कई महत्वपूर्ण समितियों में भी हैं.

इसके अलावा नई दिल्ली स्थित जामिया मिलिया इस्लामिया में कार्य परिषद और वित्त समिति के सदस्य के तौर पर अपनी जिम्मेदारी का निर्वहन कर रहे हैं. देश-विदेश के कई विश्वविद्यालयों में विशेष व्याख्यान देने के साथ ही उन्हें यूजीसी कैरियर अवॉर्ड भी मिल चुका है. अब महात्मा गांधी केंद्रीय विश्वविद्यालय मोतिहारी में शिक्षण कार्य को और ज्यादा गुणवत्ता पूर्ण बनाने में वह अहम भमिका अदा करेंगे.

Previous articleधर्म-अधर्म में अरसे बाद फिर नज़र आएगी पाखी हेगड़े के साथ निरहुआ की जोड़ी, इस माह से होगी शूटिंग
Next articleडीएम शीर्षत कपिल अशोक ने क्लब के बच्चों के साथ मोतिहारी शहर में लगाई 10 किमी की दौड़