Home न्यूज राष्ट्रीय पोषण सप्ताह के तहत आंगनबाड़ी केंद्रों पर पोषण जागरूकता और गतिविधि...

राष्ट्रीय पोषण सप्ताह के तहत आंगनबाड़ी केंद्रों पर पोषण जागरूकता और गतिविधि कार्यक्रम आयोजित

मोतिहारी। एमके सिंह
तेतरिया में राष्ट्रीय पोषण सप्ताह के दौरान बाल विकास परियोजना तेतरिया के तहत संचालित आंगनबाड़ी केंद्रों पर पोषण जागरूकता और गतिविधि कार्यक्रम का आयोजन किया गया । इस दौरान केन्द्र संख्या -26,1,2,4, और 87का निरीक्षण करते हुए सीडीपीओ रंभा कुमारी ने बच्चों और गर्भवती माताओं को जागरूक किया ‌। उन्होंने कहा कि संतुलित आहार हमारे शरीर के लिए जरूरी है। इससे रोग निरोधक क्षमता बढ़ती है।
‌गर्भवती महिलाओं व धातृ माताओं को फल,हरी सब्जियां आदि पौष्टिक आहार नियमित सेवन करने की सलाह देते हुए बताया कि दिन में उन्हें आराम करनी चाहिए, घरेलू और खेती-बाड़ी के काम- धंधे से परहेज करना चाहिए, वही केंद्रों पर बच्चों को साबुन से हाथ धुलाई, लंबाई वजन एवं पोषण स्तर के बारे में विस्तार से जानकारी भी दी गई। तथा घरेलू और मोटे अनाज वाले भोजन के सेवन करने की बात बताई गई।

सीडीपीओ ने एलएस को निर्देशित किया कि तीन अप्रैल तक चलने वाले कार्यक्रम की विभिन्न गतिविधियों को सभी सेन्टर पर आयोजन सुनिश्चित करें। मौके पर एल एस प्रमिला कुमारी, प्रखंड समन्वयक रविकेश कुमार शर्मा, केंद्र संख्या 26 के सेविका पूनम देवी, और सहायता इंदु देवी, केंद्र संख्या 1 के सेविका प्रतिमा कुमारी, 2के रंजू कुमारी, 87 के मधु कुमारी ,4 अनिता कुमारी आदि मौजूद थे।

Previous articleगया जिले की कोमल बनी कॉमर्स में सेकेंड बिहार टॉपर, पिता ने आटा चक्की चला बेटी को बनाया टॉपर
Next articleराजेपुर पुलिस को मिली बड़ी सफलता, पुआल के ढेर में छिपाकर रखी 40 कार्टून अंग्रेजी शराब