Home न्यूज गया जिले की कोमल बनी कॉमर्स में सेकेंड बिहार टॉपर, पिता ने...

गया जिले की कोमल बनी कॉमर्स में सेकेंड बिहार टॉपर, पिता ने आटा चक्की चला बेटी को बनाया टॉपर

बिहार डेस्क। यूथ मुकाम न्यूज नेटवर्क
बिहार के गया जिले से बोर्ड 12 वीं परीक्षा के परिणामों का इंतजार कर रहे लाखों छात्रों के लिए खुशखबरी है। बिहार विद्यालय परीक्षा समिति ने मंगलवार को इंटरमीडिएट परीक्षा 2022-23 के परिणामों की घोषणा कर दी है। इस परीक्षा में टॉपर की लिस्ट में अधिकांशतः लड़कियां शामिल हैं।

आज जारी किये गए परिणाम में जिले के पुरानी करीमगंज निवासी कोमल कुमारी 474 अंक लाकर कामर्स में बिहार की सेकंड टॉपर बनी और जिले का नाम रौशन किया है। कोमल मिर्जा गालिब कॉलेज की छात्रा है। इस मौके पर उनके माता-पिता ने मिठाई खिलाकर शुभकामनाएं दी। साथ ही बताया की कोमल शुरू से पढाई में तेज रही है। वह 10 वीं में स्कूल टापर रही है। जिसने गया हाई स्कूल से मैट्रिक परीक्षा में 437 अंक प्राप्त किया था।
कोमल ने अपनी सफलता का श्रेय अपने माता-पिता और कॉलेज के शिक्षको को दिया हैं। खास बात यह की कोमल शिक्षक बन कर समाज की सेवा करना चाहती है। कोमल का परिवार एक छोटे से खपरैल के घर में रहता है।

कोमल के पिता अशोक कुमार आटा चक्की चलाकर और मिट्टी के बर्तन बेचकर परिवार का गुजारा करते है। उसकी माँ गृहिणी हैं। कोमल के पिता अशोक कुमार बताते हैं कि गरीबी में भी दोनो बेटी को शिक्षा दिया। तकि वह समाज की सेवा कर सके। उन्होंने बताया की कोमल को बाहरी दुनिया से कोई मतलब नहीं था। वो घर में रहकर दिन-रात अध्ययन करती करती थी।

 

 

Previous articleबिहार बोर्ड इंटर के तीनों संकायों में ये बच्चे बने बिहार टॉपर, मोतिहारी को नहीं मिली जगह
Next articleराष्ट्रीय पोषण सप्ताह के तहत आंगनबाड़ी केंद्रों पर पोषण जागरूकता और गतिविधि कार्यक्रम आयोजित