Home न्यूज नवनियुक्त बीपीएससी शिक्षक ने अनोखे अंदाज में मनाया अपना जन्मदिन, बाल संसद...

नवनियुक्त बीपीएससी शिक्षक ने अनोखे अंदाज में मनाया अपना जन्मदिन, बाल संसद का भी गठन

मोतिहारी। यूथ मुकाम न्यूज नेटवर्क
अरेराज प्रखंड स्थित राजकीय उत्क्रमित मध्य विद्यालय सिरनी में नव नियुक्त बीपीएससी शिक्षक भारत भूषण आजाद ने अनोखे अंदाज में जन्म दिवस मनाया। इस दौरान प्रधानाध्यापक वेदप्रकाश उपाध्याय के नेतृत्व में बाल संसद एवं मीना मंच के चयनित मंत्रिमंडल और सदस्यों का शपथग्रहण समारोह संपन्न हुआ और बढ़ती गर्मी को ध्यान में रखते हुए सभी विद्यार्थियों के लिए शिक्षक भारत भूषण आजाद ने टोपियां बांटी। जिससे बच्चे काफी हर्षित थे‌। शपथग्रहण समारोह के बाद चयनित मंत्रियों का प्रधानमंत्री पल्लवी कुमारी की अध्यक्षता में बैठक आयोजित की गई ‌।

 

जिसमें स्कूल की बुनियादी सुविधा को उपलब्ध कराने के लिए पुस्तकालय, विज्ञान, लैब, सीनियर और जूनियर बच्चों लिए बेंच डेस्क आईडी कार्ड टाई-बेल्ट आदि के उपलब्धता हेतु प्रस्ताव रखे। सदन ने ध्वनि मत से पारित कर दिए। प्रधानमंत्री के साथ उप प्रधानमंत्री आदित्य कुमार , शिक्षा मंत्री राधा कुमारी , पुस्तकालय मंत्री दिलखुश कुमार, खेल मंत्री मौसम कुमारी , कृषि एवं बागवानी मंत्री मंटू कुमार सहित मंत्रिमंडल के सभी मंत्री और सदस्य अपने कार्यों के प्रति निष्ठा के लिए शपथ लिया। सभी कैबिनेट मंत्रियों के साथ-साथ वरीय शिक्षक मुन्ना कुमार चौधरी, श्यामु मणि त्रिपाठी, मृत्यंजय कुमार व शिक्षिका पूजा कुमारी ने बधाई और शुभकामनाएं दी।

Previous articleब्रेकिंगः मोतिहारी में सीएसपी संचालक से बदमाशों ने 2.45 लाख लूटे
Next articleब्रेकिंगः हरसिद्धि के गड्डूपुर में चुलाई शराब सहित महिला कारोबारी धराई