Home न्यूज राष्ट्र नायक बाबू जगजीवन राम की जयंती हर्षाेल्लास के साथ मनाई गई

राष्ट्र नायक बाबू जगजीवन राम की जयंती हर्षाेल्लास के साथ मनाई गई

छौड़ादानों। अशोक वर्मा
डॉक्टर अंबेडकर नगर मे भारतीय दलित साहित्य अकादमी की ओर से राष्ट्र नायक बाबू जगजीवन राम की जयंती हर्षाेल्लास के साथ मनाई गई। जयंती समारोह की अध्यक्षता गगन देव प्रसाद यादव ने की तथा संपूर्ण कार्यक्रम का उद्घाटन दीप प्रज्वलित अकादमी के प्रांतीय अध्यक्ष जागा राम शास्त्री ने किया। अपने संबोधन में श्री शास्त्री ने बाबूजी को राष्ट्र नायक, दलितों शोषित का मसीहा, कुचले आवाम के रहनुमाऔर विश्व के समाजवादी नेता बताया। उन्होंने कहा कि बाबूजी की 5 दशक तक राष्ट्र के केंद्रीय मंत्री उप प्रधानमंत्री भी थे। जातीय भावना के कारण प्रधानमंत्री नहीं बन सके।आज भी इस बात का देशवासियों को खेद है कि अभी तक इन्हें भारत रत्न की उपाधि से अलंकृत नहीं किया जा सका। मौके पर डॉ सुरेंद्र कुमार, रामप्रवेश कुमार ,सुनील कुमार सिंह कुशवाहा ,रंजीत कुमार राम, संतोष कुमार उर्फ बबलू जी, मनोज प्रसाद यादव ,देवकी राम ,सनोज राम, अंशू कुमारी, अंकुश कुमार इत्यादि ने अपना अपना विचार व्यक्त किया। उक्त अवसर पर स्कूली बच्चों द्वारा राष्ट्रगान प्रस्तुत किए गए।

Previous articleमजदूर अधिकारों की गारंटी के लिए ऐक्टू ने किया मुख्यमंत्री के समक्ष विरोध प्रदर्शन
Next articleजन सुराज पदयात्रा 186 वां दिनः बोले पीके, सत्ता पर बैठे लोग अल्पसंख्यकों को भयभीत कर लेते उसका वोट