Home न्यूज विस उपाध्यक्ष ने किया ब्रावो फार्मा के नवनिर्मित ई डिजिटल पुस्तकालय का...

विस उपाध्यक्ष ने किया ब्रावो फार्मा के नवनिर्मित ई डिजिटल पुस्तकालय का उद्घाटन

मोतिहारी। अशोक वर्मा
मुंशी सिंह कॉलेज के दुंदबहादुर सिंह पुस्तकालय में ब्रावो फार्मा द्वारा नवनिर्मित ई.डिजिटल लाइब्रेरी का विधिवत उद्घाटन हुआ। शुभारंभ बिहार विधान सभा के उपाध्यक्ष महेश्वर हजारी,बिहार सरकार के मद्यनिषेध,उत्पाद विभाग एवम् निबंधन मंत्री सुनील कुमार,विधान सभा के सचेतक रत्नेश सदा,जदयू की जिलाध्यक्ष मंजू देवी और जदयू के मुख्य जिला प्रवक्ता,पूर्वी चंपारण प्रो.दिनेशचंद्र प्रसाद ने संयुक्त रूप से रिबन काट कर किया।

इस अवसर पर विधान सभा उपाध्यक्ष ने कहा कि पूर्वी चंपारण के छात्र-छात्राओं के लिए यह लाइब्रेरी ज्ञानार्जन की भूमिका निभाएगा, इसमें किचित संदेह नहीं। उद्घाटन के अवसर पर अपने उदगार व्यक्त करते हुए मद्य निषेध विभाग के मंत्री सुनील कुमार ने कहा कि अब पूर्वी चंपारण के विद्यार्थीगण एक साथ ही लाइब्रेरी और हाईटेक लाइब्रेरी दोनों से लाभान्वित हो सकेंगे। इस अवसर पर प्राचार्य द्वारा पुष्पगुच्छ और अंगवस्त्रम प्रदान कर अतिथियों का विधिवत स्वागत किया गया।

महाविद्यालय के प्राचार्य प्रो.(डॉ.)अरुण कुमार ने इस अवसर पर ब्रावो फार्मा के सी. एम. डी.राकेश पांडेय के प्रति आभार प्रकट करते हुए कहा कि उन्होंने छात्र हित में एक सुंदर उदाहरण प्रस्तुत किया है।

मौके पर मुंशी सिंह महाविद्यालय के प्रो.एकबाल हुसैन, डॉ.नरेंद्र सिंह, डॉ.नीतेश कुमार दिलीप सिंह, प्रमोद सिंह सहित ब्रावो फार्मा के प्रतिनिधियों में शैलेंद्र मिश्र बाबा, कौशल जहांगीर,प्रकाश मिश्रा,राजू कुशवाहा और नवीन कुशवाहा उपस्थित रहे।

Previous articleबिहार के इस जिले में शौच को गई थी किशोरी, ठेकेदार ने जबरन खेत से उठा किया रेप
Next articleकेंद्रीय गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय की गोलीमार हत्या करने की साजिश रचने का आरोपी धराया, कही यह बात