बिहार डेस्क। यूथ मुकाम न्यूज नेटवर्क
बिहार के भोजपुर के अगिआंव बाजार थाना क्षेत्र के एक गांव में शुक्रवार को नाबालिग से दुष्कर्म का मामला सामने आया है। इसे लेकर पीड़ित किशोरी की मां ने अगिआंव बाजार थाना में नामजद प्राथमिकी कराई है। जिसके आधार पर पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी मनोज यादव को गिरफ्तार किया है। आरोपी अगिआंव बाजार थाना क्षेत्र के सुग्गी बाल गांव निवासी है। वह पेशे से ठेकेदार है,मकान बनवाने का काम करता है ।
बताया जाता है कि 14 वर्षीय किशोरी शौच करने बधार में गई थी । किशोरी को अकेला देख आरोपी ठेकेदार जबरन खेत से उठाकर अपने गांव की ओर ले गया और झोपड़ी में उसके साथ दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया। पीड़ित चीखती और चिल्लाती रही लेकिन किसी के पास भी पीड़िता की आवाज तक नहीं पहुंची। जिसका फायदा उठाकर दरिंदा आरोपी पीड़िता को अपनी हवस का शिकार बनाता रहा। हवस की शिकार बनाने के बाद आरोपी किसी को बताने के बात पर धमकी दे डाली । दुष्कर्म किए जाने के बाद आरोपी उसे पीरो बाजार के समीप छोड़कर फरार हो गया। जिसके बाद पीड़िता ने अपनी आपबीती अपने परिजनों को बताई ।
इस घटना के बाद पीड़िता की मां ने स्थानीय थाना में जाकर अपनी बेटी की दर्द भरी कहानी बताई । जिसके बाद उक्त आरोपी खिलाफ मां के बयान पर प्राथमिकी दर्ज कराई गई । पुलिस के अनुसार आरोपी पहले से शादीशुदा है और 3 बच्चों का पिता है। पीड़िता का 164 के तहत कोर्ट में बयान दर्ज करा लिया गया है। और मेडिकल जांच कराकर कोर्ट में बयान दर्ज करा लिया गया है । पीरो डीएसपी राहुल सिंह ने बताया कि किशोरी के परिजनों ने युवक पर घर से ले जाकर दुष्कर्म करने का आरोप लगाया है। आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है मामले की छानबीन की जा रही है