Home न्यूज मोतिहारी एसपी ने किया चकिया, मधुबन व डुमरियाघाट पुलिस गश्ती का निरीक्षण,...

मोतिहारी एसपी ने किया चकिया, मधुबन व डुमरियाघाट पुलिस गश्ती का निरीक्षण, दो पुलिस बल निलंबित

मोतिहारी। यूथ मुकाम न्यूज नेटवर्क
मोतिहारी में अपराधी बेख़ौफ़ होकर आपराधिक वारदात को अंजाम दे रहे हैं। हालाँकि अपराधियों पर शिकंजा कसने के लिए पुलिस भी तत्परता से काम कर रही है। इसी कड़ी में मोतिहारी एसपी कांतेश कुमार मिश्र अर्ध रात्रि में पुलिस गश्ती व विधि व्यवस्था का जायजा लेने क्षेत्र में निकले।
इस दौरान एसपी द्वारा चकिया, मधुबन व डुमरियाघाट थाना पुलिस की गश्ती व प्रमुख वित्तीय संस्थान व चेक पोस्ट का निरीक्षण किया गया। एसपी के निरीक्षण में डुमरियाघाट चेक पोस्ट पर ड्यूटी में तैनात पदाधिकारी व पुलिस बल झपकी लेते मिले।
एसपी ने त्वरित करवाई करते हुए दोनों पुलिस बल को निलंबित कर दिया। वही गश्ती पदाधिकारी पर लापरवाही को लेकर कार्रवाई के लिए स्पष्टीकरण की मांग की गई है। एसपी के अर्ध रात्रि गश्ती के निरीक्षण की खबर मिलते ही पुलिस महकमा में हड़कंप मच गया ।

इस दौरान एसपी द्वारा गश्ती टीम को सघन वाहन जांच, संदिग्ध व्यक्ति के सत्यापन ,गश्ती के दौरान चौकन्ना रहने के साथ साथ कई निर्देश दिए गए। वही एसपी व चकिया डीएसपी व पकड़ीदयाल डीएसपी द्वारा चकिया मधुबन क्षेत्र के बड़े- बड़े जेवलर्स दुकान,बैंक ,पेट्रौल पम्प सहित वित्तीय संस्थान का निरीक्षण किया गया।

 

Previous articleअमरछतौनी स्थित नवनिर्मित मंदिर में विधि-विधान संग हुई राधा-कृष्ण की प्राण प्रतिष्ठा, निकली भव्य शोभा यात्रा, उमड़े श्रद्धालु
Next articleमोतिहारी में पांच वर्षीय बच्ची के साथ शिक्षक ने किया रेप, पीड़िता की हालत गंभीर