Home न्यूज अमरछतौनी स्थित नवनिर्मित मंदिर में विधि-विधान संग हुई राधा-कृष्ण की प्राण प्रतिष्ठा,...

अमरछतौनी स्थित नवनिर्मित मंदिर में विधि-विधान संग हुई राधा-कृष्ण की प्राण प्रतिष्ठा, निकली भव्य शोभा यात्रा, उमड़े श्रद्धालु

मोतिहारी। यूथ मुकाम न्यूज नेटवर्क
शहर के अमर छतौनी के स्थानीय ब्रहमबाबा मंदिर परिसर स्थित राधेकृष्ण मंदिर में रविवार को विधि-विधान के साथ राधा-कृष्ण की मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठाा की गई। तीन दिनी कार्यक्रम के आखिरी दिन आज नगर भ्रमण के बीच विधि-विधान के साथ इस कार्यक्रम को संपन्न किया गया। बता दें कि आज सुबह में ही विशेष पूजा-अर्चना की गई। यज्ञमान प्रमोद कुमार सिंह व उनकी पत्नी यज्ञ वेदी पर बैठी थी।

वहीं विद्वान आचार्य की टीम ने पूरे विधि-विधान के साथ पूजा-अर्चना कराई। इसके बाद गाजे-बाजे के साथ स्थानीय मंदिर परिसर से राधे-कृष्ण की मूर्ति के साथ भव्य नगर भ्रमण कार्यक्रम शुरू हुआ, जो अमर छतौनी का भ्रमण करते हुए कमेटी चौक, बरकुरवा होते हुए पुनः मंदिर परिसर पहुंचा, जहां भव्य प्राण-प्रतिष्ठा यज्ञ संपन्न हुआ। इसके पूर्व शुक्रवार को
वैदिक मंत्रोच्चार के बीच कलश यात्रा निकाली गई थी। गाजे-बाजे के बीच सैकड़ांे कन्याओं ने कलशयात्रा निकाली। इसके पूर्व वैदिक मंत्रोच्चार के साथ आचार्य ने जलबोझी के पूर्व पूजा-अर्चना कराई। सिकहरना नदी से जलबोझी कर वाहनों की लंबी कतारांे व गाजे-बाजे के बीच कुुंआरी कन्याओं ने कलश यात्रा निकाली ।

इस दौरान भ्रमण के शामिल लोग भगवान श्री कृष्ण व राधा रानी के जयकारे लगा रहे थे। वहीं शनिवार को वेदी पूजन कार्यक्रम हुआ। नगर भ्रमण में प्रदीप सिंह, ध्रुव राय, आनंद कुमार, अमित सिंह, संजय कुमार सिंह, अविनाश कुमार आदि शामिल थे।

Previous articleमोतिहारीः नगर थाना की कमान राकेश भास्कर, मुफस्सिल मनीष कुमार तो उदय कुमार बने छतौनी के थानेदार
Next articleमोतिहारी एसपी ने किया चकिया, मधुबन व डुमरियाघाट पुलिस गश्ती का निरीक्षण, दो पुलिस बल निलंबित