मोतिहारी। यूथ मुकाम न्यूज नेटवर्क
शहर के राधा नगर स्थित मनोकामना सिद्ध हनुमान आश्रम सिकरीया बी.एड.कॉलेज परिसर में प्रभु श्री राम का जन्मात्ेसव रामनवमी बड़े धूम-धाम से मनाया गया।
इस दौरान श्रद्धालुओं के बीच प्रसाद का वितरण किया गया। शहर के प्रसिद्ध उद्योगपति एवं ट्रस्ट के सचिव समाजसेवी यमुना कुमार सिकरीया ने प्रभु श्रीराम के व्यक्तित्व का प्रकाश डाला, और कहा कि प्रभु श्री राम का जीवन, त्याग, तपस्या, संयम और संकल्प पर आधारित हैं।एक वाणी,एक वचन यही प्रभु श्री राम की पहचान है।
प्रभु राम का अवतरण जिस उद्वेश्य के लिए इस धरती पर हुआ था। उस मर्यादा का हमें अनुकरण कर उसकी पहचान को विश्वस्तरीय बनाने का संकल्प आज के दिन लेना चाहिए।उन्होने कहा कि गाँधी जी ने भी प्रभु श्रीराम के जीवन चरित्र से प्रेरित हो कर राम राज्य की कल्पना थी,उस सपने को देश के यशस्वी प्रधानमंत्री मोदी जी भी पूरा करने में जुटे है। ऐसे में हम सब का नैतिक दायित्व है,कि मोदी जी के इस कार्य में भरपूर सहयोग करे।मौके पर वार्ड पार्षद संजय जायसवाल,जिला रक्तदाता समूह के संस्थापक अनिरूद्ध लोहिया, शैल जैन,सुधीर शुक्ला,अनिल प्रसाद सहित शहर के कई गणमान्य नागरिक उपस्थित थें।