मोतिहारी। यूथ मुकाम न्यूज नेटवर्क
हिंदू नवजागरण मंच के छोटा बरियारपुर मंगल मिलन केंद्र द्धारा रामनवमी के अवसर पर मोतिहारी चीनी मिल स्थित हनुमान मंदिर पर शस्त्र पूजन कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम कि अध्यक्षता जिला शस्त्र विस्तार प्रमुख ओमप्रकाश सिंह और संचालन नगर शस्त्र प्रमुख दीपक कुमार चौधरी ने की। कार्यक्रम में सर्वप्रथम वैदिक मंत्रोच्चार के साथ उपस्थित लोगों ने अक्षत पुष्प चन्दन से शस्त्रों का पूजन किया।
इस अवसर पर मंच के मुख्य जिला कार्यकारी दिनेश कुमार ने कहा कि सनातन संस्कृति में शास्त्र एवं शस्त्र दोनों के पूजन करने की परंपरा है। हमारे सभी देवी-देवताओं के हाथ में शस्त्र विद्यमान है लेकिन यह आक्रमण के लिए नहीं बल्कि देश धर्म,समाज कि रक्षा के लिए है। राम,कृष्ण व मां दुर्गा सहित सभी देवताओं ने धर्म एवं समाज कि रक्षा और आसुरी शक्तियों के नाश के लिए शस्त्र का प्रयोग किया है।
शास्त्र हमें नैतिक शक्ति देता है तो शस्त्र हमें सामरिक शक्ति प्रदान करता है।शास्त्र और शस्त्र दोनों एक दूसरे के पूरक हैं ,शास्त्र की रक्षा के लिए शस्त्र और शस्त्र को मर्यादा में रखने के लिए शास्त्र की आवश्यकता सदैव महसूस की गयी है।वही शस्त्र प्रमुख ओमप्रकाश सिंह ने जिला वासियों को नवरात्र एवं रामनवमी कि शुभकामना देते हुए कहा कि धरती को निसिचर विहीन करने के लिए प्रभु श्रीराम का जन्म हुआ था और इस काम को पूरा करने के लिए विश्वामित्र सहित सभी ऋषि मुनियों ने उन्हें शस्त्र प्रदान किया था।
उन्होंने शस्त्र का प्रयोग कर समाज में मर्यादा को स्थापित किया। ऐसे हम सभी को उनके अवतरण दिवस पर उनके गुणों को आत्मसात करने का संकल्प लेना चाहिए। कार्यक्रम में रामजतन चौधरी,रामतपस्या पांडे, राजेश्वर प्रसाद सिंह, आंनद प्रकाश केसरी,अमित कुमार,बिनोद चौधरी,रुद्रेंद्र झा, संजय तिवारी,दीपक चौधरी,किशन कुमार,पवन कुमार, शत्रुघ्न दास आदि उपस्थित थे।